रायपुर (DNH) – केरल के कोझिकोड निवासी ८ वर्षीय एक बालक ने क्षेत्रीय थाना पहुंच कर , अपनी बड़ी बहन और उसकी सहेलियों के खिलाफ लिखित शिकायत कर , उन्हें गिरफ्तार करने की मांग की , पुलिस शिकायत में बच्चे ने बताया कि , उसकी बड़ी बहन और उनकी सहेलियां मुझे अपने साथ खिलाती नहीं है , बच्चे की इस शिकायत को , सर्वप्रथम पुलिस , उसे मजाक समझकर , बच्चे को समझाने का प्रयास किया गया , परंतु बच्चा थाने में ही बैठकर रोने लगा और जिद करने लगा कि , बहन को गिरफ्तार करे , इस बात के लिए बच्चे के द्वारा , विधिवत थाना प्रभारी को पत्र लिखकर शिकायत की , पूछताछ में बच्चे ने बताया कि , अभी लॉक डाउन लगा हुआ है , कोई बाहर जा नहीं सकता , मै भी घर के बाहर जाकर खेल नहीं सकता , मेरे सभी दोस्त , अपने – अपने घरों में है , लॉक डाउन के कारण कोई बाहर नहीं आ रहे है , मै भी नहीं चाहता कि , मै घर के बाहर जाकर खेलू , मै जानता हूं कि , बाहर महामारी फैली हुई है , जो छूने मात्र से फैल रहा है , आठवीं कक्षा के , इस बालक की बात सुनकर पुलिस वाले भी दंग रह गए और बच्चे की शिकायत लेकर , जब पुलिस वाले बच्चे के घर पहुंचे , तो वहां की भी बात सुनकर दंग रह गए , घर में मौजूद , जब सभी बच्चो को देखा तो वे सबकुछ समझ गए , बच्चियों को जब पूछा कि , भाई को साथ में क्यों नहीं खिलाते , तो बच्चियों के जवाब सुनकर पुलिस वाले हंस पड़े , बच्चियों ने बताया कि , भाई एक लड़का है , हम उसे अपने साथ कैसे खिलाए , पुलिस वालो ने सभी बच्चो को , वर्तमान परिस्थितियों के बारे में बताया और समझाया , साथ ने भाई को भी खिलाने की हिदायत दी गई , बच्चे , पुलिस वालो की बात को समझ गए और अपने भाई को साथ में खिलाने के लिए , सभी बच्चो ने हामी भरी , तो इस तरह केरला पुलिस ने मामले का पटाक्षेप किया ।





