मुंगेली (DNH) :- पुलिस की गिरफ्त में आरोपी, इस घटना के बाद आरोपी की पत्नी ने पुलिस से मांग की है कि आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए , पुलिस ने किया आरोपी को गिरफ्तार, पथरिया थाना इलाके की घटना , आरोपी की पत्नी ने की थी शिकायत,उसी ने हत्यारे को पकड़वाया भी , जिले में एक व्यक्ति ने अपने ससुर की हत्या कर दी। आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद मृतक के शव को जलाने की कोशिश कर रहा था। सारे सबूट मिटाने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने शख्स को गिरफ्तार कर लिया। इस घटना में मारे गए व्यक्ति की पहचान पथरिया निवासी 65 साल के बलराम राजपूत के तौर पर हुई है। हत्या का आरोपी मृतक का दामाद राम सिंह है।मृतक और आरोपी के बीच आए दिन संपत्ति के बंटवारे को लेकर विवाद होता रहता था। 19 मई की रात भी यही हुआ। जब ससुर इसके लिए तैयार नहीं हुआ तो गुस्से में आकर राम सिंह ने अपने बुजुर्ग ससुर बलराम राजपूत पर टांगी से हमला कर दिया। आरोपी की पत्नी ने आंखों के सामने पिता की हत्या होते देखी। आरोपी ने उसे भी धमकाया लेकिन वह पुलिस के पास पहुंच गई और सारी जानकारियां दी। मौके पर पुलिस ने पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार किया।





