*दंतेवाड़ा* (DNH) :- कलेक्टर श्री टोपेश्वर वर्मा द्वारा जिले के 10 प्राकृतिक आपदा पीडि़तों को राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत् 40 लाख रूपये की आर्थिक सहायता अनुदान राशि प्रदान करने की स्वीकृति दी गयी है। जिसके तहत् गीदम तहसील अंतर्गत मासोड़ी कोटवारपारा निवासी श्रीमती आसमती पति स्वर्गीय राजकुमार कर्मा, कारली बारसापारा निवासी श्री मनीष नेताम पिता बालकूराम एवं तुमरीगुण्डा पुराना सरपंचपारा निवासी श्री कोपाराम पिता सुकालूराम, दन्तेवाड़ा तहसील के मंगनार डोलेपारा निवासी श्री पीलूराम भोगामी पिता चितूराम, कटेकल्याण तहसील के बड़ेगुडरा बुरजीपारा निवासी श्री लखमा पिता कोसा, कुआकोण्डा तहसील अंतर्गत गढ़मिरी मुण्डापारा निवासी श्री सुकराम पोडि़याम पिता देवा, बड़ेबचेली तहसील अंतर्गत मोलसनार पटेलपारा निवासी श्रीमती अड़मे पति स्वर्गीय भीमा और श्रीमती गल्लो पति स्वर्गीय रमेश मरकाम, गंजेनार जामपारा निवासी श्री ओरगाराम पिता मासो तथा बड़ेबचेली निवासी श्रीमती पुष्पा ठाकुर पति स्वर्गीय प्रेमकुमार ठाकुर प्रत्येक को चार-चार लाख रूपये आर्थिक सहायता अनुदान राशि प्रदान करने की स्वीकृति दी गयी है। उक्त स्वीकृत सहायता राशि संबंधित हितग्राहियों को चेक अथवा डायरेक्ट बेनीफिट ट्रांसफर के माध्यम से भुगतान किये जाने के निर्देश संबंधित तहसीलदार गीदम, दन्तेवाड़ा, कुआकोण्डा, कटेकल्याण और बड़ेबचेली को दिये गये हैं।





