JwalaExpressJwalaExpress

    Subscribe to Updates

    Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.

    What's Hot

    पुरानी गंजमंडी काम्पलेक्स में 50 लाख के सी-मार्ट की सौगात स्थानीय स्तर पर निर्मित सामानों विक्रय का माध्यम: वोरा

    March 22, 2023

    डेयरी पशुओं के प्रजनन स्वास्थ्य प्रबंधन’’ विषय पर कृषि विज्ञान केंद्र में दो दिवसीय कार्यक्रम का समापन

    March 22, 2023

    बिना अनुमति के 30 जून तक नलकूप खनन पर लगी रोक

    March 22, 2023
    Facebook Twitter Instagram
    Facebook Twitter Instagram Vimeo
    JwalaExpress JwalaExpress
    Subscribe Login
    • होम
    • छत्तीसगढ़
    • देश-विदेश
    • राजनीति
    • क्राइम
    • खेल
    • मनोरंजन
    • व्यापार
    • जरा हटके
    • विविध
      • गृह लक्ष्मी
      • धर्म
      • शिक्षा
      • स्वास्थ्य
      • पर्यटन
    • E-Paper
    JwalaExpressJwalaExpress
    Home»छत्तीसगढ़»कोरोना काल में महामारी मौत का तांडव कर , देश को बर्बादी की तरफ लेकर जा रही है और राज नेता , राजनीति कर रहे है ?
    छत्तीसगढ़

    कोरोना काल में महामारी मौत का तांडव कर , देश को बर्बादी की तरफ लेकर जा रही है और राज नेता , राजनीति कर रहे है ?

    adminBy adminJune 13, 2020No Comments8 Mins Read

    *दुर्ग* (DNH) :- कोरोना मरीजों का आंकड़ा देश के भीतर लगातार बढ़ता ही जा रहा है , अब तो उसकी रफ़्तार इतनी तेज है कि , प्रतिदिन ६०००  के पार का आंकड़ा देश के सामने अा रहा है , कोरोना के इसी रफ्तार के कारण , आज देश के भीतर , एक लाख , तीस हजार से अधिक के मरीज देश के भीतर पाए जा चुके है , देश में सबसे गंभीर स्थिति महाराष्ट्र की है , जहां दो – चार दिन के भीतर अकेले महाराष्ट्र में , मरीजों की संख्या ५० हजार को पार कर जाएगी ? उसके बाद दिल्ली , पंजाब , राजस्थान , गुजरात , मध्यप्रदेश का है , जहां कोरोना प्रतिदिन दर्जनों व्यक्तियों को मौत के मुंह में लेकर जा रही है , कोरोना का बकासुर स्वरूप रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है , और ऐसे देश के भीतर राजनेताओं की गन्दी सोच के साथ राजनीति शुरू हो गई है , जो बेहद ही शर्मनाक है ? जब देश की सत्ता पर , लोगो के द्वारा चुन कर आए जनप्रतिनिधि ही , अपनी सत्ता बचाने के लिए , जनता की सेवा करने के बजाय , राजनीति शुरू कर दे , तो फिर उस देश की जनता की हाल का मनन किया जा सकता है कि , जनता का हाल कैसा होगा ? कही मजदूरों को , अपने गृह राज्य में प्रवेश नहीं करने दिया जा रहा है , तो कहीं बस और रेल गाड़ी चलाने व ना चलाने की हठधर्मिता दिखाई जा रही है ? तो कहीं अपनी वोट की राजनीति को आगामी चुनाव को देखते हुए , झूठे नियमो को राज्यो पर थोपने  और स्वीकार करने का प्रयास किया जा रहा है , कही सरकार मजदूरों के हित में दावा और वादा कर , मजदूरों को अपने आप में छोड़ दिया गया है , जीने मरने के लिए , ना तो खाने की पूछ परख हो रही हैं और नाही रहने की , जब चुनाव का समय आता है , तब इन्हीं मजदूरों के तलवे चाट कर खुशामद खोरी की जाती है , वोट पाने के लिए ? इस विषम परिस्थितियों में राजनीति करना , राजनेताओं को शोभा नहीं देता , ये समय देश के सभी जिम्मेदार को , एक होकर , अपना अपना फर्ज और धर्म निभाना चाहिए ना कि , राजनीति करनी चाहिए , क्योंकि , देश और देशवासियों की उम्मीद , अपने चुने हुए प्रतिनिधियों से होती है , उन्हें आसरा होती है कि , उनकी सभी समस्याओं का समाधान उनके अपने नेताओ के पास है ? तो फिर नेता क्यों राजनीति कर रहे है ? जनता अच्छे और बुरे को पहचानती है , इसलिए देश के नेता लोगो की हित में सिर्फ अच्छा ही सोचे ? गन्दी राजनीति को और उसकी परिभाषा को जनता समझती और जानती है , कोरोना का कहर देश और देशवासियों पर जारी है , लोगो को कोरोना से बचाने और उनकी जरूरतों को पूरा करने के लिए सोचे सरकार ? क्योंकि , आने वाले वर्षों में चुनाव होने वाले है , और अभी की सेवा ही , आने वाली चुनाव के परिणाम घोषित करेंगे ?

    *छत्तीसगढ़ में कोरोना की रफ्तार , घर वापसी कर रहे मजदूरों के कारण ?*

    लाख जतन करने के बावजूद छत्तीसगढ़ में कोरोना की रफ्तार खतरनाक स्थितियों में दौड़ रही है , लगातार की बढ़ती हुई रफ्तार ने , सरकार को थोड़ा सा परेशान जरूर कर दिया  है , लेकिन स्थिति सरकार और उनके कोरोना योद्धाओं के काबू में है ? शनिवार रात नौ बजे तक मरीजों की संख्या ४२ नए मरीजों के साथ २१६ हो गई है , एक ही दिन में ४२ मरीजों के सामने आने से सरकार जरा चौकी जरूर , क्योंकि , यह एक अब तक का बड़ा आंकड़ा है , सप्ताह भर के भीतर ९९ मरीज कोरोना के सामने आए है , प्रदेश के भीतर कुल १५० मरीज जिनकी जांच अभी जारी है , तो वहीं २१६ केस , अब छत्तीसगढ़ के भीतर हो चुकी है , कोरोना का यह आंकड़ा घर वापसी कर रहे मजदूरों के कारण बढ़ी है और आज सभी मजदूर , छत्तीसगढ़ के प्रत्येक कोनो के गांव में , अपने घर पहुंच गए हैं ? अा रहे नए मरीजों का अवलोकन करें तो , ये वहीं मजदूर है जो देश के खतरनाक राज्यो से होकर आए है , जहां कोरोना शुरुवाती दौर में ही भयावह रूप ले चुका था और यही मजदूर आज छत्तीसगढ़ को कोरोना की आग में झोंक दिए है ? हालांकि , छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा , मजदूरों की घर वापसी , बड़ी सावधानी पूर्वक करवाई है , लेकिन कई मजदूरों ने अपनी घर वापसी को छुपाया और कोरोना को आमंत्रित कर दिया है ? जबकि , मजदूर सहित लोगो ने लॉक डाउन के नियमो को खुलेआम तोड़ा है ? और इसी का परिणाम है कि , आज कोरोना , अपने दानवी रूप को धीरे – धीरे बढ़ा रही है ? कोरोना का यूं बढ़ना , सरकार के लिए , एक चुनौती जरूर है , लेकिन सरकार के , अब तक के व्यवस्था को देखकर उम्मीद है कि , लड़ाई सरकार और उनके योद्धा ही जीतेंगे ? नए मरीज के आते ही सरकार सतर्क हो गई है और अपने इलाज करने के दायरे व संसाधन को तुरन्त बढ़ा दिया है ? संभवतः आने वाले दिनों में कोरोना काबू में होगी ?

    *घर वापसी कर चुके मजदूर , अपनी बीमारी को छुपाए ना , बल्कि जनहित में सामने आए ?*

    ये सच है कि , कोरोना का , छत्तीसगढ़ में बढ़ता हुआ क्रम मजदूरों की देन है , जो जाने अनजाने में , अपना और बीमारी को छुपा लिए है और अब यही छत्तीसगढ़ और राज्य की जनता के लिए घातक साबित हो रहा है , जबकि , छत्तीसगढ़ में अब तक १५ दिनों , पहले तक कोरोना का आस्तित्व नहीं के बराबर था , और ना ही कोरोना की पैदाइश , छत्तीसगढ़ के मूल निवासी के शरीर में पाई गई थी , पहला केस भी युवती के साथ लंदन से आया था तो दूसरा केस दिल्ली तब्लीगी जमात से आया था ? स्थानीय निवासी के शरीर में कोरोना नहीं पाया गया था ? अब तक जितने भी मरीज कोरोना के सामने आए है , वे सभी अन्य देश और राज्यो से आए व्यक्तियों से संक्रमित होकर , कोरोना के मरीज बने है ?  छत्तीसगढ़ के भीतर , अब नए मामलों को देखते हुए , छत्तीसगढ़ आए सभी मजदूरों को चाहिए कि , वे स्वयं होकर सामने आए और अपना इलाज स्वयं के हित व जनहित में आवश्यक रूप से करवाए , बीमारी को बढ़ाने से , छुपाने से खुद की जान तो जाएगी ही , लेकिन परिवार और अन्य लोगो के संपर्क में आने से , उनकी भी जान जाएगी , सच यह भी है कि , अभी इलाज सरकार मुफ्त में कर रही है , यदि यही इलाज बाद में किया या करवाया जाता है , तो इस बीमारी का इलाज लाखो में होगा ? जो कई बड़े राहिशो के बस की बात नहीं होगी ? तो फिर आम आदमी की क्या औकात होगी ? जबकि , बीमारी को छुपाने और अन्य लोगो की जान को खतरे में डालने के आरोप में पुलिस मामला दर्ज कर , जेल भी भेजेगी ? बेहतर यही है कि , जनहित में रोगग्रस्त व्यक्ति निडर होकर सामने आए और कोरोना के खिलाफ लड़ाई में सरकार का साथ देकर , अपना और अपने परिवार की जान बचाए तथा जेल जाने बचे ?

    *घबराए ना सरकार आपके साथ है ।*

    कोरोना महामारी के खिलाफ इस लड़ाई में , छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल की सरकार , अपने राज्य के प्रत्येक लोगो के साथ है , लोगो की हर समस्याओं के निराकरण के लिए , सरकार का हर अमला मुस्तैदी के साथ तैयार है , देश का पहला राज्य है , जो महामारी के इस दौर ,  में कोरोना से लड़ भी रहा है और राज्य के लोगो के लिए रोजगार भी मुहैया कर रहा है , जबकि किसानों और राज्य के गरीबों के लिए खजाना ही खोलकर रख दिया है , राज्य सरकार की , वह दरियादिली भी सामने आई , जहां भूपेश सरकार ने , अपने राज्य के लोगो की , अपने बजट में घर वापसी करवाई , तो वहीं छात्रों को भी घर वापसी में भर पुर मदद की , खाना पीना से लेकर रास्ते का खर्च सहित बस किराया भी भूपेश सरकार ने वहन किया , जबकि कई राज्यो में छात्रों से लाखो में पैसे वसूले गए ? भूपेश सरकार मानवता को जिंदा रखते हुए , अन्य राज्यो के मजदूरों को , अपने संरक्षण में बस के माध्यम से , उनके अपने गृह राज्यो तक भेजा , सिर्फ यही उनके खाने पीने , रहने और इलाज की भी भूपेश सरकार ने की , सिर्फ इतना ही नहीं , जिन मजदूरों के पैरो में चप्पल नहीं थे , उन्हें चप्पल भी पहनाया और दिया , बल्कि चप्पल के लिए , सरकार के द्वारा , अपने राज्य के प्रत्येक जिलाधीशों को सख्त आदेश दिया गया कि , मजदूरों के चप्पल और खाने पीने की व्यवस्था कर , मजदूरों की मदद करे , और ऐसा हुआ भी , राज्य के प्रत्येक जिलाधीश सड़को पर उतर कर मजदूरों को , चाय – नाश्ता – खाना से लेकर , चप्पल तक पहनाते हुए नजर आए , गौरतलब है कि , अन्य राज्यो से लौट रहे मजदूर , छत्तीसगढ़ की सीमा से या मुख्य मार्गो से गुजर रहे थे , उनकी हालत काफी दयनीय थी , उनकी इसी परिस्थिति को देखकर , अपने राज्य के भीतर , मजदूरों के लिए व्यवस्था की , जो सराहनीय रहा , आज अन्य राज्य के मजदूर भी भूपेश सरकार के गुणगान करते हुए नहीं थक रहे , इसलिए राज्य की जनता भी , सरकार का साथ दे और सहयोग ले ।

    Previous Articleसुपोषण अभियान से कुश कुमार सहित 2 जुड़वा बहनों की सेहत मे हुआ सुधार , भूपेश सरकार इस योजना को बनाने में सफल ।
    Next Article घास जमीन पर बनी सामुदायिक बाड़ी, 11 स्वसहायता समूहों की महिलाएं उगा रहीं सब्जी ।
    admin
    • Website

    Related Posts

    पुरानी गंजमंडी काम्पलेक्स में 50 लाख के सी-मार्ट की सौगात स्थानीय स्तर पर निर्मित सामानों विक्रय का माध्यम: वोरा

    March 22, 2023

    डेयरी पशुओं के प्रजनन स्वास्थ्य प्रबंधन’’ विषय पर कृषि विज्ञान केंद्र में दो दिवसीय कार्यक्रम का समापन

    March 22, 2023

    बिना अनुमति के 30 जून तक नलकूप खनन पर लगी रोक

    March 22, 2023

    अर्बन इंडस्ट्रियल पार्क की तैयारी शुरू, दुर्ग- भिलाई में गारमेंट फैक्ट्री और भिलाई में बीपीओ के माध्यम से पंद्रह सौ से अधिक लोगों को मिलेगा रोजगार

    March 22, 2023

    Leave A Reply Cancel Reply

    CG Live Budget
    https://www.youtube.com/watch?v=zxyCMmZYMOc
    RO-12338/99
    RO-12338/99
    Ro No. 12294/99
    Ro No. 12276/48
    Ro No. 12276/48
    संपादक

    ज्वाला प्रसाद अग्रवाल

    www.jwalaexpress.com
    एड्रेस :
    वार्ड क्रमांक 27, झूलेलाल मंदिर के पीछे ,
    सिंधी कॉलोनी , दुर्ग (छत्तीसगढ़ ) पिन कोड - 491001

    मोबाइल : 9993590905, 7000489995
    ई-मेल  : jwalaexpress@gmail.com

    हमारे बारे में
    ज्वाला एक्सप्रेस छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है व साप्ताहिक न्यूज पेपर जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है। इसके साथ ही हम महत्वपूर्ण खबरों को अपने पाठकों तक सबसे पहले पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
    सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
    Facebook Twitter Instagram Pinterest
    • Home
    • Politics
    • Business
    • Technology
    • Buy Now
    © 2023 ThemeSphere. Designed by ThemeSphere.

    Type above and press Enter to search. Press Esc to cancel.

    Sign In or Register

    Welcome Back!

    Login to your account below.

    Lost password?