रायपुर (DNH) :- राजधानी में एक नाबालिग विक्षिप्त के साथ दुष्कर्म की घटना उजागर हुई है। मामले में आरोपी लगातार कई दिनों तक बच्ची के साथ दुष्कर्म करता रहा। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने जांच की तो पता चला कि पड़ोस में ही रहने वाले एक युवक ने घटना को अंजाम दिया है। घटना मुजगहन थाने के डोमा गांव में हुई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। परिजनों को बच्ची के साथ घटना के बारे में तब पता चला, जब अचानक एक दिन उसकी तबीयत बिगड़ी। परिजन उसे अस्पताल लेकर गए तो पता चला कि वह गर्भवती है। मुजगहन थाना के प्रभारी ने बताया कि बातों में उलझाकर युवक किशोरी को अपने घर ले गया और घटना को अंजाम दिया। बच्ची यह कुछ समझ नहीं पाई। जांच में युवक की करतूत का पता चला।





