मुंबई (DNH) :- सलमान खान लगातार कोरोना राहत के लिए मदद कर रहे हैं। जिसमें वो लगातार लोगों तक खाना पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन कभी कभी उनका स्टारडम ही उन पर भारी पड़ जाता है। अब हुआ यूं कि भिवांडी में अफवाह उड़ी कि सलमान खान खुद लोगों को राहत सामग्री बांटने आए हैं। बस फिर क्या था हर जगह सलमान को देखने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी। लॉकडाउन की धज्जियां उड़ाते हुए लोग एक ही जगह इकट्ठा हुए और सलमान खान की एक झलक पाने का इंतज़ार करने लगे। लेकिन सलमान खान होते तब तो किसी को दिखाई देते। पुलिस को भीड़ को समझाना पड़ा कि कोई सलमान नहीं हैं और तब जाकर बड़ी मुश्किल से भीड़ अपने घर लौटी। वैसे जहां तक बात करें सलमान की तो वो कुछ यूं अपना लॉकडाउन बिता रहे हैं ।


