धनबाद (DNH):- मेरे माता-पिता मुझे राजस्थान में ले जाकर बेचना चाह रहे हैं। पुलिस अंकल, प्लीज मुझे बचा लीजिए। 16वर्षीया किशोरी की यह गुहार डायल 100 पर सुनकर धनबाद पुलिस तुरंत एक्शन में आ गई। कंट्रोल की सूचना पर पीसीआर वैन किशोरी के जयप्रकाश नगर स्थित आवास पहुंची और प्रारंभिक पूछताछ के बाद पुत्री के साथ-साथ उसके माता-पिता को भी लेकर पुलिस महिला थाना पहुंची। यहां जब पूछताछ की गई तो सारा मामला खुला। पुलिस ने किशोरी के पास से एक मोबाइल जब्त किया, जो ऑन था और किशोरी पूरी कार्रवाई का लाइव अपटेड अपने कथित प्रेमी को दे रही थी। पूछताछ में पता चला कि वह लड़का बिहार के किसी जिले का रहनेवाला है। फोन पर कई दिनों से दोनों के बीच प्यार भरी बातें होती थीं। पुलिस ने किशोरी के पास मिले मोबाइल का सिम जब्त कर लिया है। सिम से लड़के की खोजबीन शुरू कर दी गई है । कथित प्रेमी के कहने पर ही उसने माता-पिता को फंसाने की साजिश रची थी। लड़का बहला-फुसला कर किशोरी से ऑनलाइन रुपए भी ऐंठता था। महिला थाना प्रभारी मरिसटेला गुड़िया और अधिवक्ता लोपा मुद्रा ने किशोरी की काउंसिलिंग की। पुलिस अधिकारियों ने समझा-बुझाकर दोबारा ऐसी गलती नहीं करने की हिदायत देकर उसे थाने से घर भेजा। माता-पिता को भी पुत्री से प्यार से पेश आने को कहा गया। किशोरी के पिता ने बताया कि लड़का काफी शातिर है। उसने पुत्री से चिकनी-चुपड़ी बातें करके उनके खाते से 15 हजार रुपए अपने खाते में ट्रांसफर करा लिया। पिता के मोबाइल से रुपए भेजने का सबूत भी पेश किया गया। इसी बात को लेकर माता-पिता ने किशोरी को डांट-फटकार लगाई थी। डांट से आहत होकर किशोरी ने उन पर झूठा आरोप लगा दिया।





