रायगढ़ (DNH) :- जिले में अब तक कोरोना के 13 संक्रमित मिल चुके हैं। इस बीच पुलिस का जिम्मा है कि लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और नियमों का अंदेखी ना हो। इस जवाबदारी को निभाने अलावा कुछ अफसर ऐसे भी हैं जो अपनी ड्यूटी से परे जाकर मानवता की सेवा भी कर रहे हैं। इन्हीं में से एक हैं भूपदेवपुर थाने के प्रभारी डीके मार्कण्डेय। कोतवाल डीके मार्कण्डेय बताते हैं कि कोरोना सुरक्षा व्यवस्था में अब तक उनके द्वारा करीब 10 हजार मास्क का वितरण थाना क्षेत्र में किया जा चुका है। यह सिलसिला निर्बाध जारी है।






थानेदार द्वारा निशुल्क बांटे जा रहे मास्क का निर्माण भी मार्कण्डेय के व्यक्तिगत प्रयासों से कराया जा रहा है और टीआई के इस प्रयास ने नजदीकी गांव लोढ़ाझर एवं रक्शापाली के महिला समूह को लाक डाऊन मे आत्मनिर्भर बने रहने का हौसला दिया है। ये महिलायें पुलिस से कपड़ा लेकर मास्क का निर्माण कर उसे वापस थाने में जमा करती हैं जहां से मास्क जरुरतमंदों तक पंहुचता है। साथ ही रोजाना करीब 50 पैकेट भोजन भी टीआई मार्कण्डेय के निगरानी में क्षेत्र के जरुरतमंद मुसाफिर और मजलूमों तक पंहुचाने का सिलसिला जारी है ।
टीआई मार्कण्डेय के साथ उनकी पत्नी शकुंतला मार्कण्डेय और इंजीनियर बेटा अखिलेश कुमार भी साथ देते हैं। 70 दिनों से मार्कण्डेय अपने ड्यूटी को निभा रहे हैं। जरुरमंदों की मदद करने में इनका परिवार भी पूरा साथ दे रहा है। उनका परिवार बेजुबानों की सेवा कर रहा है। बंदरों, गाय, भैंस, कुत्तों के लिए चना, फल, अनाज , हरा चारा दिया जा रहा है। क्षेत्र में इस पुलिस इंस्पेक्टर की चर्चा है। अक्सर अपने कैंप से डीके जरुरतमंद मुसाफिरों की मदद करते दिख जाते हैं।