मुंगेली (DNH):- जिले में सबसे ज्यादा लगभग 80 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। प्रदेश में कोरोना नाम की इस बीमारी ने रायपुर के एक शख्स की जान तक ले ली। मगर इस संकट के बीच जिंदगी जारी है। मुंगेली के एक क्वारैंटाइन सेंटर महिला श्रमिक ने बच्चे को जन्म दिया। निरजाम गांव के एक सरकार स्कूल को क्वारैंटाइन सेंटर बनाया गया है। सेंटर में बेड का इंतेजाम नहीं था। प्रसव की तकलीफ बढ़ने की वजह से महिला ने यहीं बच्चे को जन्म दिया। कुर्सी और बेंच को एक साथ रखकर एक बेड बनाकर प्रसुता को इसी पर लेटाया गया था।






महिला के पति का नाम अनिल साहू है। परिवार के गुजारे के लिए यह लखनऊ गए हुए थे, लॉकडाउन की वजह से वहीं फंस गए। श्रमिक स्पेशल ट्रेस ने परिवार को लेकर लौटे। पिछले 11 दिनों से यह परिवार क्वारैंटाइन में रह रहा था। पत्नी सुनीता ने बच्चे को जन्म दिया। परिवार बेहद खुश है। इस अवसर पर ग्राम पंचायत के सरपंच सुकृता शिवारे ने बच्चे के माता-पिता को बधाई भी दी। यह भरोसा भी दिलाया कि सेंटर में किसी भी तरह की दिक्कत परिवार को ना होने पाए।