रायपुर (DNH):- राजधानी रायपुर के माना स्थित शराब भट्टी में फर्जी आबकारी अधिकारी बनकर जबरन शराब पीने और वसूली करने का मामला सामने आया है। यह काम कोई और नहीं 2 पुलिस आरक्षकों ने किया है। इनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। घटना के बाद दोनों फरार हो गए हैं।






राजधानी रायपुर के माना स्थित अंग्रेजी शराब दुकान में कल 2 व्यक्ति अपने आप को आबकारी इंस्पेक्टर बताते हुए अंदर घुस गए। दोनों ने सेल्समेन को धौंस दिखाते हुए शराब व चकना का सेवन भी किया। आरोपियों ने खुद का परिचय आबकारी इंस्पेक्टर अजय पांडेय के रूप में दिया,जिनका नाम कर्मचारी पहले ही सुन चुके हैं इसलिए जैसा-जैसा आरोपियों ने कहा वैसा-वैसा सेल्समेन करते चला गया। इस बीच सुपरवाइजर वहां पहुंच गया।
देखा की यह दोनों कोई आबकारी इंस्पेक्टर नहीं है, तब उसने आरोपियों को जाने के लिए कहा जिस पर दोनों आरोपी युवक भड़क कर सुपरवाइजर से ही अश्लील गाली-गलौच करने लगे जिसके बाद पूरे मामले की शिकायत माना थाना पहुंच सुपरवाइजर ने दर्ज करवाई। आरोपी राजेश शर्मा सहित सत्येंद्र राठौर पर पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया है। दोनों आरोपी पहली व 4थीं बटालियन के आरक्षक हैं। दोनों जवान घटना के बाद से ही फरार हैं।