*रायपुर* (DNH):- प्रदेश का लगभग हर प्रमुख जिला अब कोरोना की चपेट में है। शुरुआती दिनों में सिर्फ 5 जिलों में संक्रमित मिले थे। 1 जून दिन सोमवार की स्थिति को देखते हुए 2 जून दिन मंगलवार को नई लिस्ट जारी की गई है। इसमें रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन में शामिल जिलों और उनके विकासखंड की जानकारी है। प्रदेश के 16 जिलों के विकासखंड और कुछ के शहरी इलाकों को रेड जोन में रखा गया है। 20 जिलों में 126 कटेनमेंट जोन बने हैं। पिछले सप्ताह आई सूची में यह संख्या 96 ही थी। रेड और ऑरेंज जोन में जिन जिलों का नाम नहीं है, वह ग्रीन जोन में शामिल माने गए हैं। रेड जोन में इन जिलों के विकासखंड हैं शामिल बालोद जिले का डौंडीलोहारा, कोरबा का कोरबा, रायपुर का रायपुर शहर क्षेत्र, राजनांदगांव का छुरिया और डोंगरगढ़, अंबिकापुर का अंबिकापुर, बिलासपुर का कोटा, तखतपुर, बिलासपुर शहरी क्षेत्र, मस्तूरी और बिल्हा, कवर्धा जिले का बोड़ला, बलरामपुर का वाड्रफनगर, बस्तर का जगदलपुर, बेमेतरा का नवागढ़, जशपुर का पत्थलगांव, बगीचा, दुलदुला, कांकेर जिले का दुर्गुकोंदल, महासमुंद का बागबहरा, बसना, मुंगेली जिले का का लोरमी और मुंगेली, रायगढ़ जिले का लोइंग और रायगढ़ शहरी क्षेत्र रेड जोन में शामिल है।
*ऑरेंज जोन में ये सब भी शामिल ।*
बालोद जिले का गुरूर , गुंडरदेही, जांजगीर का बलौदा, नवागढ़, सक्ति, बलौदाबाजार जिले का बिलाईगढ़, सिमगा, लवन, बेमेतरा जिले का साजा, दंतेवाड़ा जिले का गीदम,धमतरी जिले का गुजरा, नगरी, धमतरी शहरी क्षेत्र, दुर्ग जिले का पाटन, निकुम, भिलाई शहरी क्षेत्र, जशपुर का कुनकुरी, कांसबेल, लोदम, राजनांदगांव का मोहला, अंबागढ़ चौकी, घुमका, सरगुजा जिले का मैनपाट, कांकेर जिले का नहरपुर, कांकेर, कोरिया जिले का बैकुंठपुर, मनेंद्रगढ़, मुंगेली जिले का पथरिया, महासमुंद जिले का महासमुंद, सरायपाली, रायगढ़ जिले का बरमकेला, लैलूंगा, बलरामपुर जिले का बलरामपुर, रामानुजगंज, बस्तर का बकावंड क्षेत्र ऑरेंज जोन में शामिल है।
*डॉक्टर सहित संक्रमण के 49 नए मामले, आंकड़ा 500 के पार ?*
छत्तीसगढ़ में 1 जून दिन सोमवार को सिम्स के डेंटल डॉक्टर, लेबर ओटी की नर्स सहित 49 नए कोरोना मरीजों की पहचान की गई है। इसके बाद संक्रमितों की संख्या 549 पहुंच गई है। इनमें एक्टिव केस 425 हैं, जबकि 121 स्वस्थ हो चुके हैं। नए केस मरीजों में बिलासपुर से 11, जशपुर से 9, रायगढ़ व बेमेतरा से 5-5, रायपुर व धमतरी से 3-3, कोरबा से 4, मुंगेली से 2, बालोद, गरियाबंद व जगदलपुर में एक-एक मरीज मिला है। नए मरीजों की सूचना मिलते ही इन इलाकों को सील कर दिया गया है। निजी अस्पतालों को भी सूचना दे दी गई है। जहां मरीज भर्ती थे, उस वार्ड में ड्यूटी करने वाले डॉक्टरों, नर्सिंग व पैरामेडिकल स्टाफ को क्वारेंटाइन करने को कहा गया है। अभी तक मुंबई महाराष्ट्र, गुजरात, आगरा से लौटने वाले प्रवासी मजदूरों में कोरोना के ज्यादा मामले आए हैं। जब से मजदूरों की वापसी हुई है, ज्यादातर क्वारेंटाइन सेंटर में कोरोना के मरीज मिल रहे हैं। मुंगेली में अब तक 84 मरीज मिल चुके हैं। बालोद, जांजगीर-चांपा, सूरजपुर, कोरिया, जशपुर, धमतरी, महासमुंद व दूसरे जिलों में मिले ज्यादातर केस प्रवासी मजदूरों के हैं। अधिकारियों का कहना है कि लगातार मरीज मिलने के कारण क्वारेंटाइन सेंटरों में कुल मजदूरों में 10 फीसदी सैंपल लिया जा रहा है।
*पहला मरीज 18 मार्च को मिला था ।*
रायपुर में कोरोना का पहला मरीज 18 मार्च को मिला था, जो प्रदेश का भी पहला मरीज था। इसके बाद नियमित अंतराल में मरीज मिलते रहे। महत्वपूर्ण बात ये है कि संक्रमित मरीज लगातार ठीक होते जा रहे हैं। अब तक जो केस स्टडी सामने आई है उसके अनुसार विदेश से लौटने वाले मरीजों के परिजनों व संपर्क में आए लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आ रही है। अंबेडकर अस्पताल में अभी तक तीन पॉजिटिव केस मिल चुके हैं। इनमें बिरगांव के दो, सांईनगर की स्टाफ नर्स शामिल है। इनमें भी नर्स के पति की रिपोर्ट निगेटिव आई है।
*अभी प्रदेश में एक से डेढ़ लाख लोगों के आने की संभावना ?*
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि राज्य में अभी तक जो लाेग काेरोना संक्रमित मिले हैं, वे सभी प्रभावित क्षेत्रों से आए हैं। करीब एक लाख लोग वापस जा चुके हैं। अभी एक से डेढ़ लाख लोगों की आने संभावना है। सबके जल्द टेस्ट कराने की तैयारी की जा रही है। क्वारैंटाइन सेंटरों से आने के बाद 10 दिन होम क्वारेंटाइन में भी रहना होगा। उन्होंने कहा कि इस वायरस को क्वारैंटाइन सेंटरों से घर तक नहीं पहुंचने देंगे। विभागीय बैठक के बाद स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया, क्वारैंटाइन सेंटरों की व्यवस्था पर बैठक हुई है। 28 जिलों में से कुछ में संख्या ज्यादा है। कवर्धा, राजनांदगांव, जांजगीर जैसे जिलों में बड़ी संख्या में दूसरे प्रदेशों से लोग आए हैं। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार 70 हजार पीपीई किट उपलब्ध करा रही है। इसमें से एम्स के लिए 50 हजार और राज्य के लिए 20 हजार किट मिलेंगे।
*बिलासपुर, जगदलपुर और कांकेर में छूट नहीं ?*
छत्तीसगढ़ में सोमवार एक जून से अनलॉक-1 की शुरुआत हो गई है। अब सभी दुकानें रात 9 बजे तक खुलेंगी। इसके साथ ही अब स्ट्रीट फूड का मजा घर बैठे मिलेगा। राज्य सरकार ने स्ट्रीट वेंडरों को दुकानें खोलने की छूट दे दी है, लेकिन वहां खड़े होकर लोग नहीं खा-पी सकेंगे। हालांकि, बिलासपुर, कांकेर और जगदलपुर इस छूट से बाहर रहेंगे। जबकि रायगढ़ में पहले की ही तरह लॉकडाउन जारी रहेगा।
*8 जून से धर्मस्थल, मॉल, होटल खुलेंगे ?*
एक जिले से दूसरे जिले और अन्य राज्यों से आने के लिए ई-पास अनिवार्य रहेगा। हालांकि, केंद्र ने इसकी अनिवार्यता 1 जून से खत्म कर दी है।






अब दुकानें और संस्थान रात 9 बजे तक खुलेंगे। इसके बाद सुबह 5 बजे तक रात का कर्फ्यू लागू कर दिया गया है।
राज्य में सार्वजनिक पार्क, स्पोर्टस कॉम्लेक्स और स्टेडियम 7 जून तक बंद रहेंगे।
रायपुर समेत प्रदेश में 8 जून से धर्मस्थल, माॅल, बाजार और होटल वगैरह खुल जाएंगे।
राज्य के अंदर और अंतरराज्यीय बस सेवाओं के संचालन में परिवहन विभाग की ओर से बाद में आदेश जारी किया जाएगा।
ऐसे ही क्लब और बार के संचालन के बारे में भी आगे आबकारी विभाग आदेश जारी करेगा। तब तक यह बंद रहेगा।
प्रदेश में चिन्हित कंटेनमेंट जोन में केवल अत्यावश्यक सेवाओं की अनुमति होगी।
निर्देश में यह भी कहा गया है कि प्रशासनिक आवश्यकता को देखते हुए इन निर्देशों में कड़ाई की जा सकती है। किसी प्रकार की ढील दिए जाने की अनुमति नहीं होगी।
*वर्तमान स्थिति*
लॉकडाउन के 70 दिन बाद सोमवार से बिलासपुर जोन की रायगढ़-गोंदिया रायगढ़ जनशताब्दी एक्सप्रेस शुरू होने जा रही है। पहले दिन इस ट्रेन के लिए मात्र 80 यात्रियों ने यात्रा करने के लिए रिजर्वेशन कराया है, शेष 1200 सीट पूरी तरह से खाली हैं। बिलासपुर जोन से 3 ट्रेनों का परिचालन होने जा रहा है। इसमें से दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर जोन की एकमात्र ट्रेन रायगढ़-गोंदिया और रायगढ़ के बीच चलने वाली जनशताब्दी एक्सप्रेस है।
फाफाडीह के कुम्हारपारा, देवेंद्र नगर सेक्टर-5, दोंदेखुर्द और केलानगर देवपुरी में रविवार को कोरोना के 4 नए मरीज मिलने के बाद इलाके को सील कर दिया गया है। देर रात प्रशासन ने चाराें इलाके को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है। अतिआवश्यक चीजें प्रशासन होम डिलवरी के माध्यम से पहुंचाने की व्यवस्था करेगी। अब तक 9 कंटेनमेंट जोन हो चुके हैं, जिसमें से सिर्फ एक ही कुकुरेबड़ा-युनिवर्सिटी इलाके को कंटेनमेंट जोन मुक्त कर दिया है।
मेडिकल कॉलेज में कांकेर से मिले 4 नए कोरोना मरीजों को भर्ती किया गया है। इनमें मां-बेटी भी शामिल हैं। इसके अलावा, दो अन्य युवक हैं। ये चारों प्रवासी हैं। बाहर से आने के बाद इन्हें क्वारैंटाइन सेंटरों में रखा गया था। इनमें कोरोना असिम्टोमेटिक है और बीमारी के कोई खास लक्षण इनमें नहीं दिख रहे हैं। सभी को मेकॉज के कोविड हॉस्पिटल में भर्ती कर लिया गया है और अब डॉक्टर इनके शरीर से कोरोना को खत्म करने में लगे हुए हैं।
दुर्ग-अंजोरा बाइपास पर नॉन कॉमर्शियल वाहनों को टोल से राहत दे दी गई है। दुर्ग परिवहन कार्यालय से रजिस्टर्ड (सीजी 07) वाहनों को टोल नहीं देना होगा। इसी तरह अनियमित समय में शहरी क्षेत्र में प्रवेश करने वाले वाहनों के हाइट गेज पर रोक दिया जाएगा। आम दिनों में सुबह से शाम टोल प्लाजा से करीब 10 हजार वाहनों की आवाजाही रहती है। इसमें दुर्ग परिवहन से रजिस्टर्ड वाहनों की संख्या करीब डेढ़ हजार तक रहती है।
*क्वारैंटाइन सेंटर में मंत्री अमरजीत भगत ने कि आकस्मिक निरक्षण ?*
छत्तीसगढ़ शासन के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री अमरजीत भगत ने सोमवार को अम्बिकापुर के गंगापुर स्थित क्वारैंटाइन सेंटर का जायजा लिया। उन्होंने सेंटर में रह रहे श्रामिकों से भोजन, विश्राम, स्वास्थ जांच और साफ-सफाई की व्यवस्था की जानकारी लेते हुए उनका हाल-चाल जाना। श्रामिकों ने बताया कि सेंटर में किसी तरह की परेशानी नहीं है। मंत्री ने श्रमिकों से पूछा कि तेज गर्मी पड़ रही है कूलर की जरूरत हो तो बताएं। प्री-मैट्रिक छात्रावास के श्रामिकों ने कहा कि फिलहाल उन्हें कूलर की जरुरत नहीं है। इसके बाद मंत्री भगत ने दो मंजिला नई दिशा क्वारैंन्टीन सेंटर में कूलर लगाने और सुरक्षा के मद्देनजर पिछड़ा वर्ग प्री-मैट्रिक छात्रावास के बॉउंड्री वाल की ऊंचाई बढ़ाने और सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने श्रामिकों के लिए खाना बनाने के स्थान से करीब 30 मीटर लंबी नाली निर्माण कराने को कहा ताकि पानी का जमाव आस पास न हो।
*प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए , मुंगेली कलेक्टर ने निगरानी सुरक्षा केंद्र में , शाकाहारी भोजन परोसने का दिया आदेश ।*
जिले के नए कलेक्टर पी एस एल्मा ने एक आदेश जारी किया है। इसमें घरेलू उपायों से लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने पर जोर दिया गया है। कलेक्टर ने अपने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं, कि ना सिर्फ यह सारे उपाए लोगों को बताएं बल्कि अमल में भी लाएं। उन्होंने जिले के सभी क्वारैंटाइन सेंटर में प्रदेश में मिलने वाली साग-भाजियों को लोगों के आहार में शामिल करने को भी कहा है। कलेक्टर की तरफ से जारी किए गए आदेश में लिखा गया है कि डब्ल्यूएचओ ने अपने परीक्षण में पाया है कि छत्तीसगढ़ में पाई जाने वाली विभिन्न प्रकार की भाजी में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने की क्षमता होती है। ग्रामीण स्तर पर इनका उत्पादन होता है, जैसे चौलाई, राजगीर, कुसुम, चरोटा, करमत्ता, कोचाई, सुनसुनिया में फाइबर, वसा प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट, आयरन की अधिक मात्रा पाई जाती है। पालक, लाल भाजी, चेंच भाजी, मूली भाजी को भी आहार में शामिल किया जाना चाहिए।
कलेक्टर साहब ने सुझाए यह उपाय ।
कोरोना संक्रमण ऐसे लोगों में जल्दी घर करता है, जिनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता अच्छी ना हो। ऐसे में कलेक्टर के आदेश में कुछ और नुस्खे बताए गए हैं। आदेश में लिखा गया है कि लोगों को पूरे दिन गर्म पानी पीना चाहिए, 30 मिनट योगासन प्राणायाम करना चाहिए, हल्दी, जीरा, धनिया और लहसुन जैसे मसालों का भोजन में उपयोग करना होगा, तुलसी, काली, मिर्च, सोंठ, दालचीनी इन्हें सुखाकर पाउडर बनाकर गर्म पानी में उबालें और पीएं। लोगों से अपील की गई है कि सुबह- शाम तिल, नारियल तेल या घी नाक के दोनों छिद्रों पर लगाएं।