उदयपुर (DNH):- वन अमला को विगत कई दिनों से वन परिक्षेत्र उदयपुर अंतर्गत केदमा बीट में कई जगहों से पेड़ों की कटाई कर कुछ लोगों द्वारा अवैध लकड़ी रखे जाने की सूचना मिल रही थी, जिस पर वन अमला मंगलवार को सर्च पर निकला और अवैध लकडिय़ों की जब्ती कर उदयपुर वन परिक्षेत्र परिसर लाया गया।






इस बारे में वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि डीएफओ पंकज कमल के निर्देशानुसार एसडीओ एस एन मिश्रा और रेंजर सपना मुखर्जी के मार्गदर्शन में वन अमला बीट केदमा अंतर्गत ग्राम सायर के गैठ कछार निवासी प्रधान एवं रामप्रसाद के घर एवं बाड़ी में विभिन्न जगहों पर छुपा कर रखे गए 100 नग साल के चिरान व सिल्ली को जब्त कर ट्रैक्टर में भर कर उदयपुर वन परिक्षेत्र परिसर लाया गया। जब्त लकड़ी 2.493 घन मीटर बतायी जा रही है। उक्त लकड़ी का बाजार भाव 80 हजार बतायी जा रही है। वन अमला द्वारा बताया गया कि आगे भी इस तरह की कार्रवाई सोशल डिस्टेंस को मेंटेन करते हुए लॉकडाउन के दौरान जारी रहेगी।
कार्रवाई के दौरान लखनपुर रेंजर सूर्यकांत सोनी, परिक्षेत्र सहायक जुगेश कुमार साहू, दलगंजन यादव, एस बी सोनी, नार सिंह यादव, वनरक्षक गिरीश बहादुर, दिनेश तिवारी, अमरनाथ राजवाड़े, भरत, नंद कुमार, बिंदेश्वर, इग्नेश, बुधसाय, राजू खलखो, प्रेम सिंह पैकरा, जगदीश सहित सुरक्षा श्रमिक शामिल रहे।