महासमुन्द (DNH):- बिहार से आए एक व्यक्ति और उसकी पत्नी को क्वॉरंटीन सेंटर रास नहीं आया और दोनों अपने घर चले गए। शासन के आदेशों का उल्लंघन करने वाले पति-पत्नी के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है।



पुलिस के अनुसार ग्राम कौहाकुड़ा के पूर्व माध्यमिक स्कूल में क्वॉरंटीन सेंटर बनाया गया है। कौहाकुड़ा निवासी अरूण कुमार राजपूत व उसकी पत्नी मालती राजपूत अपने निजी काम से बिहार औरंगाबाद गए थे। दो जून को दोनों वापस कौहाकुड़ा आए। जिन्हें शासन के निर्देशानुसार बनाए गए क्वॉरंटीन सेंटर ठहराया गया था। यहां उनके रहने व खाने की व्यवस्था की गई थी। लेकिन दोनों बिना किसी को जानकारी दिए नियमों का उल्लंघन करते हुए अपने घर चले गए। इसकी शिकायत पंचायत सचिव शिवलाल विश्वकर्मा ने पुलिस में की। जिसके बाद पति-पत्नी के खिलाफ धारा 188, 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है।