अंबिकापुर (DNH):- अम्बिकापुर मेडिकल कॉलेज परिसर में एक महिला ने खुले आसमान के नीचे बच्चे को जन्म दिया है। बताया जा रहा है कि वह शौचालय में गंदगी होने के कारण बाहर गई हुई थी। इसी दौरान प्रसव पीड़ा होने लगी। परिजनों ने इसकी जानकारी स्टाफ को दी तो वे उसे अस्पताल में भर्ती करने या देखने बाहर नहीं आए।



परिजनों के अनुसार स्वास्थ्य कर्मियों का कहना था कि बाहर की जिम्मेदारी हमारी नहीं है, वहीं स्वास्थ्य कर्मियों का कहना है कि अस्पताल में साफ-सफाई करने के दौरान महिला को बाहर निकाला गया था। यह मामला कलेक्टर संजीव कुमार झा के भी संज्ञान में आया है, कलेक्टर ने इसकी जांच कराने की बात कही है।
जानकारी के अनुसार बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के रघुनाथनगर थानांतर्गत ग्राम कोटी निवासी 28 वर्षीय महिला को प्रसव के लिए बुधवार को उसके परिजन मेडिकल कॉलेज अस्पताल लेकर आए थे। गुरुवार की सुबह करीब 8 बजे महिला बेड से उतरकर अस्पताल परिसर में ही बैठी थी। इसी दौरान उसे प्रसव पीड़ा होने लगी। यह देख महिला के परिजनों ने अस्पताल स्टॉफ को सूचना दी, लेकिन उन्होंने यह कहकर उसे लाने से मना कर दिया तथा कोई देखने भी नहीं पहुंचा कि बाहर जाने के बाद उनकी कोई जिम्मेदारी नहीं है। इसी बीच प्रसूता के साथ की महिलाएं और वहां खड़ी अन्य महिलाओं ने साड़ी से घेराकर खुले आसमान के नीचे प्रसव कराया।