रायपुर (DNH):- जिले के मंदिर हसौद थाने का एक हवलदार कोरोना पॉजिटिव मिलने पर पूरा थाना-परिसर कंटेंटमेंट जोन घोषित कर सील कर दिया गया है। हवलदार के संपर्क में आने वाले सभी करीब 45 स्टॉफ होम क्वॉरंटीन में भेज दिए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर जांच में लगी है। दूसरी तरफ, थाने का काम विधानसभा पुलिस को दे दिया गया है। यह पुलिस फिलहाल अपने ही थाने में मंदिर हसौद थाने का काम निपटा रही है। दो-चार दिनों में मंदिर हसौद थाना कंटेंटमेंट जोन से बाहर कोई क्वार्टर लेकर यहां से थाने का संचालन शुरू किया जाएगा।






जानकारी के मुताबिक मंदिर हसौद थाने का एक हवलदार जांच में कल कोरोना पॉजिटिव पाया गया। इसके बाद पूरे थाने परिसर को कंटेंटमेंट जोन घोषित कर सील कर दिया। बताया गया कि थाने में करीब 45 स्टॉफ हैं, जो होम क्वॉरंटीन करते हुए थाना परिसर के पुलिस क्वार्टर में रखे गए। इन सबकी जांच जारी है। फिलहाल किसी और स्टॉफ के बीमार होने की जानकारी नहीं मिली है।
विधानसभा टीआई का कहना है कि मंदिर हसौद थाने को सील करने के बाद इस क्षेत्र के कुछ लोग पुलिस संबंधित मामलों को लेकर विधानसभा थाने तक आ रहे हैं। फिलहाल उनकी शिकायत इसी थाने में सुनी जा रही है। दो-चार दिन में कंटेंटमेंट जोन से बाहर मंदिर हसौद में किराए का एक मकान लेकर यहां थाने का काम शुरू किया जाएगा, ताकि उस क्षेत्र के लोगों को यहां आना न पड़े। उनका कहना है कि मंदिर हसौद थाने के सभी स्टॉफ परिसर के क्वार्टर में रहते हैं और सभी क्वॉरंटीन में डाल दिए गए हैं।