बैकुंठपुर (DNH):- कोरिया जिले में एक महिला को विशाल मकड़ी ने काट लिया, जिसके बाद उसका इलाज जिला अस्पताल में जारी है, मकड़ी को महिला के पुत्र ने पकड़ कर जिला अस्पताल ले आया, जिसे देख चिकित्सक भी हैरान है। मकड़ी के काटने से उनकी उंगलियों के साथ साथ दर्द कंधे तक जा पहुंचा है। महिला का इलाज जारी है।






इस संबंध में जिला अस्पताल के चिकित्सक डॉ. योगेन्द्र चौहान का कहना है कि इतनी बड़ी मकड़ी देख हम सब हैरान हैं, मकड़ी के काटे जाने का यह पहला मामला है, इसका दर्द भी बिच्छू के जैसा ही होता है। इलाज जारी है। जल्द सब कुछ ठीक होने की उम्मीद है।
जानकारी के अनुसार कोरिया जिले के सलका भंडार पारा निवासी रानी पाल शनिवार सुबह 9.30 बजे अपने खेत में काम कर रही थी। तभी एक विशालकाय मकड़ी ने उनकी उंगली में काट लिया, जिसके बाद वो दर्द से कराहने लगी, उन्हें तत्काल जिला अस्पताल लाया गया। जिस मकड़ी ने काटा था, महिला के बेटे ने उसे भी कांच के डिब्बे में भर कर ले आया।
इधर, अलग तरह का मामला देख चिकित्सक भी महिला के इलाज में जुटे हुए हैं, वहीं महिला को अभी तक कोई राहत नहीं मिली है, जबकि उंगली में काटे जाने के बाद दर्द बढ़कर कंधे तक पहुंच गया है।