सुकमा (DNH):- भले ही बस्तर नक्सल प्रभावित क्यों न हो, लेकिन यहां टैलेंट की कोई कमी नहीं है. कुछ ऐसा ही काम सुकमा के दो छोटे बच्चों ने किया है. दोनों ने कबाड़ से जुगाड़ की थीम पर सिर्फ लकड़ी की मदद से एक अनोखी गाड़ी तैयार की है. इसकी मदद से बड़ी आसानी से जंगल की लकड़ियों को इकट्ठा किया जा सकता है. इस स्पेशल गाड़ी का इस्तेमाल महुआ बीनने में भी किया जा सकता है. खास बात ये है कि लॉकडाउन में इन बच्चों ने यह गाड़ी तैयार की है, जिसकी चर्चा अब कई इलाकों में हो रही है. लोग मान रहे हैं कि बच्चों को अगर आगे अच्छी शिक्षा मिले तो काफी मदद मिलेगा और कुछ नया वे कर सकेंगे.






सुकमा के कुकानार इलाके का धुररास गांव एक छोटे से बच्चे की वजह से आजकल काफी चर्चा में है. देवनाथ पारा में रहने वाले इस 8 साल के बच्चे ने कबाड़ से जुगाड़ लगाकर मालवाहक गाड़ी बना दी. खास बात ये है कि इस गाड़ी का न तो इंजन है और न ही यह बेलगाड़ी है. यह गाड़ी हैंडमेड है और बच्चे इसके इस्तेमाल खुद करते हैं. इसकी मदद से लकड़ी के गठ्ठे या महुआ को जंगल से बड़े ही आसानी से घर ले आते हैं. दरअसल, देवनाथ पारा का 8 साल का सुखदेव गांव के ही स्कूल में कक्षा 6वीं में पढ़ता है. उसका 5 साल का दोस्त सुनील क्लास 2 में है. लॉकडाउन की वजह से इन दिनों स्कूल बंद हैं. अपने फ्री टाइम में इन बच्चों ने गजब का काम कर दिखा है.
पुरानी चीजों से तैयारी की गाड़ी
दोनों बच्चों ने पहले कबाड़ का सामान इकट्ठा किया. फिर पुराने साइकिल और टायर को जोड़कर साथ से चलने वाली एक गाड़ी तैयार कर ली. अब बच्चे इसी गाड़ी को लेकर जंगल जाते हैं और काफी आसानी से लड़की और महुआ अपने घर ले आते हैं. ग्रामीण बताते हैं कि बच्चों ने महज दो दिनों में इस गाड़ी को तैयार किया है. भले ही यह छोटी सी कोशिश थी लेकिन नक्सल इलाकों के इन बच्चों ने कमाल कर दिखा है. अब उनका वीडियो आसपास के गांव में काफी वायरल भी हो रहा है.