रायपुर (DNH):- 70 दशक की मशहूर एक्ट्रेस रीना रॉय फिल्मों से ज्यादा अपनी लव लाइफ को लेकर चर्चाओं में रही हैं। हिन्दू मां और मुस्लिम पिता की संतान रीना रॉय आज पूरे 62 साल की हो गई हैं। इस बात से तो सभी वाकिफ हैं कि एक वक्त पर रीना रॉय और शत्रुघ्न सिन्हा की प्रेम कहानी के किस्से बी-टाउन के गलियारों में मशहूर थे। शत्रुघ्न सिन्हा एक वक्त पर घरवाली पूनम सिन्हा और बाहर वाली रीना रॉय के बीच फंस गए थे। बेशक अपनी फिल्मों में शत्रुघ्न सिन्हा ने विलेन का मुंह बंद कर दिया हो लेकिन असल जिंदगी में वे इस चीज में नाकामयाब रहे जो उनके और रीना रॉय के रिश्ते के बारे में बोलते रहते थे।






दोनों की सबसे विवादित प्रेम कहनी की शुरूआत। इस दोनों की प्रेम कहानी 1975 में आई फिल्म ‘कालीचरण’ से शरू हुई थी। फिल्म के साथ-साथ शत्रु और रीना की जोड़ी भी सुपरहिट हो गई थी। इसके बाद दोनों ने साल 1982 तक साथ में तकरीबन 16 फिल्में की जिसमें से 11 हिट रही। शादीशुदा होने के बावजूद शत्रु रीना के प्यार में पड़ गय थे।
उस समय रीना शत्रु के प्यार में बहुत पागल हो गईं थी और हर वक्त उन्हें उनकी पत्नी पूनम सिन्हा को तालाक देकर उनसे शादी कर लेनी की जिद करती थी। लेकिन शत्रुघ्न न पूनम को छोड़ना चाहते थे और ना ही रीना को, क्योंकि प्यार वे दोनों से करते थे।रीना और शत्रु के अफेयर की बातें होने लगी जो कि पूनम के कानों तक भी पहुंची। पूनम अचछे से जानती थी कि शत्रु कभी भी रीना से शादी नहीं करेंगे क्योंकि रीना बॉलीवुड में आने से पहले एक कैबरे डांस थी।