बिलासपुर (DNH):- बिलासपुर जिले के साथ शहर में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है। इसके चलते पुलिस व प्रशासन अलर्ट हो गए हैं। बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कंटेनमेंट जोन में बेरीकेड लगाने के साथ ही नोटिस चस्पा किया जा रहा है. इन इलाकों में आवाजाही करने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।
ये है जिले के कंटेनमेंट जोन
बाजपेयी टावर
अटल बिहारी बाजपेयी विश्वविद्यालय परिसर






कश्यप कॉलोनी
बिरकोना
शासकीय हाईस्कूल भवन, धुरीपारा, मंगला
कालिका नगर, तिफरा
वीआईपी कॉलोनी, सरकंडा
कोनी, रिवर व्यू कॉलोनी
इमलीभाठा, सरकंडा
कोनी, बड़ी कोनी
सरस्वती कॉलोनी, अशोक नगर
शासकीय प्राथमिक शाला, धनुहारपारा, मोहरा
कृष्णा नगर, जूना बिलासपुर
विनोबा नगर, गायत्री मंदिर के पास
व्यापार विहार, एफसीआई गोदाम क्षेत्र
कुदुदंड
ग्राम परसाही
ग्राम सेमरताल
ग्राम शासकीय हाईस्कूल भवन, मटियारी
ग्राम सेलर
ग्राम अमने
ग्राम करवा, टेंगनमाड़ा
ग्राम बरद्वार
ग्राम रहंगी
ग्राम मुढ़ीपार
ग्राम सारधा
सांस्कृतिक भवन, बिल्हा
शासकीय कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल, बोदरी
सनाड्य कुर्मी सामाजिक भवन, बोदरी
मोहन वाटिका, जेएमपी कॉलेज, तखतपुर
ग्राम ढनढन
ग्राम करनकापा
ग्राम लिमहा
ग्राम विचारपुर
दीनदयाल कॉलोनी, सैदा
अयोध्या नगर, अमेरी
ग्राम घुटकू
ग्राम निमतरा
ग्राम मनवा
शासकीय हाईस्कूल, गतौरा
बकलीभाठा क्षेत्र, किरारी
शासकीय मदनलाल शुक्ल कॉलेज, सीपत
ग्राम कटहा
मिडिल स्कूल, कोकड़ी
ग्राम सोनसरी
पीपरानार स्टेडियम, सोंठी
पंचायत भवन टांगर केंवटाडीह व स्कूल प्रांगण
बी ब्लॉक 17 उज्जवलनगर, सीपत
ग्राम मानिकचौरी हाईस्कूल व 40 मीटर का दायरा
बेवजह आना-जाना न करें – आईजी
आइजी दीपांशु काबरा ने शहरवासियों से अपील की है कि कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ गया है। ऐसे में लॉकडाउन की तरह लोग अपने-अपने घरों में ही रहें और बिना वजह कहीं भी आना-जाना न करें। उन्होंने कहा कि हमारा शहर रेड जोन में है। लिहाजा, एहतियात बरतना आवश्यक है।
शिकायत लेकर आने वाले लोगों को भटकना न पड़े
आईजी काबरा ने पुलिस अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि वे अपने-अपने ऑफिस में बैठें और आमजन की समस्याओं का निराकरण करें। उन्होंने कहा कि शिकायत लेकर आने वाले लोगों को भटकना न पड़े, इसका ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा कि सुविधा को ध्यान में रखते हुए चकरभाठा व सरकंडा में नया सबडिवीजन बनाया गया है।