राष्ट्रपिता का बलिदान दिवस बापू को चश्मा पहना भूल गए कांग्रेसी




दुर्ग/ राष्ट्रपिता का बलिदान दिवस 30 जनवरी को जिला कांग्रेस कमेटी दुर्ग शहर द्वारा सांप्रदायिक सद्भाव तथा सर्व धर्म समभाव के रूप में मनाया गया । जिला कांग्रेस कमेटी दुर्ग शहर के द्वारा आज बलिदान दिवस 30 जनवरी को सुबह 10 बजे हिंदी भवन के सामने गांधी प्रतिमा पर दुर्ग शहर विधायक केबिनेट मंत्री दर्जा अरुण वोरा,वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रदीप चौबे,जिला कांग्रेस कमेटी दुर्ग शहर के अध्यक्ष गया पटेल, पूर्व महापौर शंकर लाल ताम्रकार,आर.एन.वर्मा दुर्ग नगर निगम के महापौर धीरज बाकलीवाल, सहित उपस्थित कांग्रेसजनों ने दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें नमन किया ।

कांग्रेसजनों ने प्रतिज्ञा लिया कि वे कुष्ठ रोगियों की सहायता करेंगे, छुआ’छूत को समाज से दूर करेंगे ।
इस अवसर पर कांग्रेसजनों द्वारा गांधी जी का प्रिय भजन गाया – ‘’वैष्णा जन तो कहिए रामधुन’’ व रघुपति राघव राजाराम भजन के बोल से पूरा वातावरण गांधीमय हो गया ।
बलिदान दिवस के अवसर पर दुर्ग शहर के विधायक अरूण वोरा ने उनकी महान सेवाओं को याद करते हुए कहा कि महात्मा गांधी भले ही सशरीर हमारे साथ नहीं है किंतु बापू के विचार दुनिया में अभी भी जिंदा है, आज भी देश दुनिया में वंचितों, शोषितों के अधिकारों की जंग लडनी होती है तो वे गांधी जी के बतायें आंदोलन की राह पर चलकर अपना हक हासिल करते है। इस बलिदान दिवस पर हमें साम्प्र दायिक एवं सर्व धर्म समभाव के संदेश को घर घर तक पहॅुचाना है।
बलिदान दिवस के अवसर पर विशेष रूप से सत्य वती वर्मा अलताफ अहमद, संजय कोहले कौशल किशोर सिंह, सदीप श्रीवास्तव, नीलू ठाकुर, महीप सिंह भुवाल, अजय मिश्रा, राजकुमार पाली, हेमंत तिवारी, पप्पूृ श्रीवास्तव, शिवाकांत तिवारी, आयुष शर्मा, शंकर ठाकुर, हमीद खोखर, श्रद्धा सोनी, , रत्नाा नारमदेव, जगमोहन ढीमर, कृष्णा देवांगन,अजहर जमील, अशोक मेहरा, अलख नवरंग, मीना मानिकपुरी, संदीप बख्शी, राकेश दुबे, पाशी अली, मोहित वालदे, प्रकाश गीते,दानबाई तामस्कार, बिन्दुर राजपूत, आनंद श्रीवास्तव, राकेश साहू, विकास यादव, बृजलाल पटेल, राकेश साहू,वंदना चैहान, सहित कांग्रेसजन उपस्थित थे।