अंबिकापुर। अंग्रेजों से लोहा लेने वाले लागुड़ किसान व बिगुड़ उत्तरी छत्तीसगढ़ इतिहास के पन्नों में चर्चित नाम है। लागुड़ के कंकाल को डीएनए टेस्ट कराए जाने की मांग एक बार फिर सर्व आदिवासी समाज ने प्रशासन से की है। बताया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ के सरगुजा में ब्रिटिश काल के दौरान अंग्रेजी हुकूमत से लड़ने वाले वर्तमान बलरामपुर जिले के सामरी क्षेत्र के निवासी लागुड़ नगेसिया की अस्थियां अंबिकापुर के मल्टीपर्पस स्कूल में बच्चों की पढ़ाई के लिए रखी गई हैं।
अंग्रेजों से लोहा लेने वाले लागुड़ नगेसिया की अस्थियों का डीएनए कराने फिर उठी मांग अस्थियों को अंबिकापुर के स्कूल में रखा गया है।