दुर्ग निगम क्षेत्र के अंतर्गत प्रमुख स्कूलों में से शासकीय बहुद्देशीय, आदर्श कन्या, शहीद चंद्रशेखर जैसे 5 दशकों से भी अधिक पुराने भवनों में संचालित किए जा रहे स्कूलों का अब कायाकल्प होने जा रहा है। जिसके अंतर्गत लगभग 36 लाख की लागत से जेआरडी स्कूल, 26 लाख की लागत से आदर्श कन्या विद्यालय एवं 48 लाख से शहीद चंद्रशेखर स्कूल का संधारण पूर्व में ही प्रारंभ कराया जा चुका है। साथ ही दीपक नगर स्कूल का स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल के रूप में उन्नयन करने लगभग 1.4 करोड़ की राशि खर्च की जा रही है।






जिले के सबसे बड़े जे आर डी मल्टीपर्पस स्कूल के लिए 36 लाख की लागत को अपर्याप्त देखते हुए वरिष्ठ कांग्रेस विधायक एवं राज्य भंडारगृह निगम के अध्यक्ष अरुण वोरा की पहल पर 1.5 करोड़ की अतिरिक्त राशि जारी कराई गई है जिससे वर्षों पुरानी जर्जर स्कूल भवन के स्थान पर सुरक्षित एवं सुंदर कक्षाओं का निर्माण किया जाएगा। जिसमें कक्षाओं, लैब, खप्पर एवं शौचालय संधारण का कार्य कर पुराने भवन को नया स्वरूप दिया जाएगा। निर्माण कार्य प्रारंभ करने के पूर्व निरीक्षण पर पहुंचे वरिष्ठ विधायक वोरा ने कहा कि जेआरडी स्कूल जिले का सबसे बड़ा स्कूल है साथ ही सभी ऐतिहासिक विद्यालय दशकों पुराने हैं जहां से पढ़ने वाले प्रतिभावान विद्यार्थी आज उच्च पदों पर विभिन्न सेवाओं में कार्यरत हैं एवं राज्य व देश की सेवा कर रहे हैं। किंतु पूर्ववर्ती भाजपा सरकार ने लगातार शिक्षा के क्षेत्र में अनदेखी की जिससे भवन जर्जर व असुरक्षित होते गए।
किन्तु प्रदेश में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार बनने के साथ ही हमने जन शसक्तीकरण हेतु स्वास्थ्य एवं शिक्षा के ऊपर अत्यधिक फोकस कर मिशन मोड पर कार्य किया है। गरीब परिवारों के होनहार विद्यार्थियों के लिए अच्छी अंग्रेजी शिक्षा हेतु आत्मानंद स्कूल अपने आप मे अनुकरणीय पहल है। साथ ही दशकों पुराने स्कूल भवनों का संधारण एवं सौंदर्यकरण कर विद्यार्थियों को स्वच्छ एवं सुरक्षित वातावरण तैयार कर शिक्षा की तरफ आकर्षित करने का प्रयास किया जा रहा है।
आने वाले समय में इन स्कूलों से और भी मुखर एवं बेहतर प्रतिभाएं निश्चित रूप से हमें हर क्षेत्र में देखने को मिलेंगी। इस दौरान महापौर धीरज बाकलीवाल, पूर्व महापौर शंकर लाल ताम्रकार,एल्डरमैन राजेश शर्मा स्कूलों प्राचार्य एवं शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे।