अगर आप भी गरीब कल्याण अन्न योजना (garib kalyan anna yojana) के तहत फ्री राशन (Free Ration) का फायदा लेते हैं तो आपके लिए बड़ी जानकारी है. केंद्र सरकार (Central Government) ने आज अपना बजट पेश किया है. बजट के दौरान वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (PMGKAY) की अवधि को आग बढ़ाने के बारे में कोई आश्वासन नहीं दिया है.



80 करोड़ लोगों को मिल रहा फ्री अनाज
केंद्र सरकार ने मार्च 2020 में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून (NFSA) के दायरे में आने वाले 80 करोड़ लाभार्थियों को मुफ्त अनाज उपलब्ध कराने को लेकर योजना शुरू की थी. इसका मकसद महामारी के दौरान जरूरतमंद लोगों की कठिनाइयों को कम करना था. इसके अलावा कोरोना महामारी के दौरान लोगों को खाने के लिए अनाज उपलब्ध कराना था.