दुर्ग/ वोरा के निर्देश पर जीई रोड के पेंच वर्क का कार्य शुरू सड़क पर गड्डे भरने के साथ ऊबड़ खाबड़ रोड का होगा संधारणविधायक अरुण वोरा के निर्देश पर आज जीई रोड पर गड्ढे भरने के लिए आज डामरीकरण का पैच वर्क शुरू किया गया। नेहरू नगर चौक से पुलगांव चौक के बीच रोड पर ऊबड़खाबड़ सड़क और गड्ढों को भरने के लिए पैच वर्क किया जा रहा है।





वोरा ने हाल ही में पीडब्लूडी विभाग के अफसरों को जीई रोड पर पैच वर्क करने के निर्देश दिये थे। वोरा के निर्देशों के बाद आज से पैच वर्क शुरू कर दिया गया। वोरा ने जिला पंचायत कार्यालय के सामने बड़े गड्ढे को भी भरने के निर्देश दिये हैं।स्वास्थ्य ठीक न होने के बावजूद विधायक अरुण वोरा ने आज रात 8 बजे पैच वर्क का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बस चालकों सहित अन्य वाहन चालकों ने वोरा को पैच वर्क कार्य कराने के लिए धन्यवाद भी दिया।
वोरा ने कहा है कि सभी प्रमुख सड़कों का रूटीन मेंटेनेंस होना चाहिए। सड़क पर गड्ढे या ऊबड़खाबड़ रोड पर आवागमन से लोगों को परेशानी की स्थिति नहीं होनी चाहिए। वोरा ने पीडब्लूडी अफसरों को जीई रोड पर पूरी सावधानी से पैच वर्क का काम करने कहा है।