आयुक्त ने विभाग प्रमुख को ज़िम्मेदारी दी गई है कि सभी प्रतिदिन समय का पालन करें



दुर्ग / नगर पालिक निगम।राज्य शासन द्वारा शासकीय कार्यालयों के कार्यावधि के संबंध पूर्व में जारी आदेश का कार्यावधि सुबह 10:00 बजे से सायं 05:30 तक निर्धारित किया गया है।
आज निर्धारित समय 10 बजे सभी अधिकारी,कर्मचारियों आज समय पर अपने विभाग पर मौजूद मिले।
निगमायुक्त हरेश मंडावी के निर्देश पर निज सहायक आयुक्त व स्थापना शाखा प्रभारी मनोहर साहू,शुभम गोइर,शौयब अली के अलावा अन्य ने निगम दफ्तर के विभिन्न विभागों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया,निरीक्षण के दौरान शासन के नए आदेश का पालन करते हुए सभी अधिकारी कर्मचारी 10 बजे अपने अपने विभाग में उपस्तित हो गए थे।
सप्ताह के पांच दिन कार्यालयीन समय सुबह 10:00 निर्धारित किया गया राज्य शासन के नए आदेश का समस्त अधिकारी कर्मचारी का पालन करेगे।