आयुक्त ने विभागीय अधिकारी व कर्मचारियों के साथ की वर्चुअल बैठक:




दुर्ग / नगर पालिक निगम। कोविड पॉजिटिव होने के कारण आयुक्त हरेश मंडावी ने वर्चुअल कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से निगम विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों की बैठक लेकर जनदर्शन प्रकरण,कलेक्टर टीएल मुख्यमंत्री जन चौपाल, निदान 1100 शहर में हो रहे विकास कार्यो ढगड़ाबांध सौंदर्यकरण, शंकर नाला एवं बचे हुए विकास कार्यो को जल्द पूरा करने के लिए व स्वच्छ्ता सर्वेक्षण 2022 पर जोर देने के साथ साथ आदि विभागीय गतिविधियों की विस्तार से समीक्षा की।
उन्होंने स्वच्छ्ता 2022 में मिशन मोड के रुप में कार्य करने की आवश्यकता जताई।आम जनता द्वारा शहर में अवैध निर्माण अतिक्रमण के शिकायतों के प्रकरण को पेंटिंग न रखें नोटिस देकर कार्रवाही के लिए निर्देशित किया।
निदान 1100 प्रकरणों को निराकरण करें। पेंशन शाखा,राशन कार्ड समेत जन कल्याणकारी योजना सभी प्रकरणों को समय सीमा पर पूर्ण कर अवगत कराएं। वीसी समीक्षा में उपस्थित कार्यपालन अभियंता नेमीचंद जैन,मोहन पूरी गोस्वामी,आर.के पांडेय,आर.के जैन, समैया,प्रकाश चंद थावनी,गिरीश दीवान, राजकमल बोरकर,दुर्गेश गुप्ता,आर.के.पालिया, नारायण यादव,थानसिंग यादव,शुभम गोइर के अलावा अधिकारी कर्मचारी वीसी समीक्षा से जुड़े रहे।