नेता प्रतिपक्ष अजय वर्मा धरने पर बैठे



जनता चिल्लाने लगी त्राहिमाम त्राहिमाम, नेता प्रतिपक्ष बैठे धरने पर, शहर की जरूरत के हिसाब से दुगना पानी फिर भी दुर्ग शहर तरस रहा है बूंद बूंद पानी के लिए।
राजनीतिक दखल अंदाजी की शिकायत भी हो रही थी।
महापौर भी पहुचे निगम के नलघर कार्यालय

दुर्ग/ जल ही जीवन है यह बात कही जाती है दुर्ग शहर में 77 एमएलडी प्लांट होने के बाद भी शहर के नागरिकों को पानी के लिए तरसना पड़ रहा है।
शहर के निर्वाचित पार्षद अपने वार्डो में पानी की समस्याओं को लेकर आए दिन सुबह से दुर्ग निगम के नलघर स्थिति कार्यालय में बैठे नजर आ जाते हैं।
राजनीतिक दखल अंदाजी की शिकायत भी हो रही थी।
दुर्ग निगम के जलघर कार्यालय में राजनीतिक दलों पार्षदों का चहेरा देख समस्याओं का निराकरण करने का आरोप लगाया जा रहा है सूत्रों के द्वारा बताया जा रहा है कि सरोज पांडे के समर्थक पार्षदों से जुड़े समस्यओं का निराकरण तत्काल प्रभाव से किया जाता है जबकि सत्ता पक्ष कई दिनों से चिल्लाने के बाद भी समस्याओं से निजाद नही मिल रहा है।
जलघर प्रभारी भी अपने वार्ड के लीकेज सुधारने के लिए कई बार कई दिनों तक अधिकारियों को कहते रहे तब जाकर सुधारा गया नल पाईप लाईन का लीकेज।

लाखों का भुकतान रुका पड़ा है
बिल पास नही हो रहा किस किस को दे कमीशन
दुर्ग नलघर स्थिति कुछ ठेकेदारों ने बताया कि काम करने के बाद बिल पास नही हो रहा है, उधारी पर अब तो समान भी मिलना बंद हो गया है। अधिकारी कहते है साहेब साइन नही करते तो हम क्या करें ।
नेता प्रतिपक्ष अजय वर्मा धरने पर बैठे
लगातार पानी की समस्या से जूझ रहे दुर्ग शहर व अपने वार्ड की समस्याओं का बार बार शिकायत दर्ज कराने पर भी निराकरण नही होने पर आज नलघर कार्यालय सांकेतिक धरने पर बैठ गए ।

महापौर भी पहुचे निगम के नलघर कार्यालय
दुर्ग निगम के महापौर धीरज बाकलीवाल भी मामले की जानकारी मिलने पर नलघर कार्यालय पहुच गए वहाँ नलघर प्रभारी एमआईसी संजय कोहले के साथ अधिकारियों से चर्चा कर समस्याओं का जायजा लिया।

विधायक वोरा ने पूछा चिंतित क्यों हो महापौर जी
दुर्ग विधायक अरुण वोरा भी दुर्ग नलघर कार्यालय पहुचे और मौके पर उपस्थित अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कहा कि सर्वप्रथम जनता के हित को देखते हुए समस्याओं का निराकरण करे ।
विधायक वोरा ने नेता प्रतिपक्ष अजय वर्मा से भी चर्चा इस दौरान पार्षद कमल देवांगन,पूर्व पार्षद कुलेश्वर साहू,गुड्डू यादव, देवकुमार जंघेल, मनजीत भाटिया,राजेश शर्मा,प्रकाश जोशी सहित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।