रायपुर (DNH):- गुढ़ियारी इलाके में किसी गे युवक को कोरोना होने, और उसी युवक द्वारा इस बीमारी को फैलाने की अफवाह उड़ी। इस अफवाह से अब कुछ गे और ट्रांसजेंडर लोगों को समाज से अपमान झेलना पड़ रहा है। एलजीबीटी (लेस्बियन, गे, बाय सेक्सुअल और ट्रांसजेंडर) समुदाय से जुड़े युवकों सिद्धांत, अंकित दास ने वीडियो के माध्यम से बताया कि अफवाह की वजह से अब लोग मकान खाली करने को कह रहे हैं, जिन जगहों पर काम करते हैं, वहां भी तिरस्कार हो रहा है। समाज में उन्हें अपमान झेलना पड़ रहा है।






ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए काम करने वाली विद्या राजपूत ने बताया कि कई समाचार माध्यमों में भी इस खबर को प्रसारित किया गया। ऐसी खबर से कम्युनिटी के लिए समाज की सोच नकारात्मक हो रही है। खबर में गुढ़ियारी में रहने वाले गे का जिक्र है। हमने गुढ़ियारी थाना प्रभारी रवि तिवारी से बात की। उन्होंने ऐसी किसी जानकारी से इंकार किया। थाना प्रभारी ने बताया कि ऐसी फेक न्यूज या अन्य किसी मुद्दे को लेकर समुदाय की तरफ से किसी ने थाने में शिकायत दर्ज नहीं करवाई है।