बलरामपुर। बाप-बेटों ने मिलकर वन विभाग के एक कर्मचारी को जमकर पीटा है। कर्मचारी मनोहरपुर के फारेस्ट गार्ड की नौकरी करता है। जिसका नाम बुधराम बताया जा रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक, आरोपी बाप-बेटे जंगल से लकड़ी काटकर ला रहे थे। इस पर वन विभाग के एक कर्मचारी ने उन्हें लड़की लेकर जाने रोका लेकिन वे नहीं रूके और कर्मचारी के साथ मारपीट करने लगे। बाप-बेटों वर्दी को फाड़ने की भी कोशिश की है। शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के मनोहरपुर गांव का मामला है। पीड़ित फारेस्ट गार्ड शिकायत करने थाने पहुंचा। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच कर रही है


