दुर्ग/ दुर्ग नगर पालिक निगम के हाल क्या बया करें यहाँ तारीख बदलती है पर तस्वीरें नही बदलती नजारे आज भी जस के तस है।
स्वच्छता सर्वेक्षण में प्रदेश में दुर्ग नगर निगम अव्वल आने के लिए ताबड़तोड़ काम कर रहा है शहर के विभिन्न संगठनों महिला समूह से लेकर स्कूली बच्चों को लेकर स्वच्छता के लिए जागरूक करने हेतु रैली निकालकर संदेश दे रहे हैं इसी क्रम में पेंटिंग, ड्राइंग, निबंध पोस्टर प्रतियोगिता आदि का आयोजन किया जा रहा है। तलाब और कुएं की सफाई के लिए निविदाएं जारी किया गया है। दुर्ग निगम के स्वच्छता कर्मचारियों के द्वारा सुलभ शौचालय, नर्सिंग होम, हाट बाजार, कुओं और तालाबों का निरीक्षण लगातार किया जाकर आम लोगों को स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 में प्रथम आने का संदेश दे रहे हैं। जो सोशल मीडिया समाचार पत्रों की सुर्खियां बटोर रही है ।



धरातल पर कहानी कुछ और बया करती हैं
लेकिन दूसरी ओर धरातल पर जाए तो कहानी कुछ और ही बयां करती है सावर्जनिक जगह पूरी तरीके से ओडीएफ नही हो पाया है लोग आज भी खुले में शौच जाने को मजबूर हैं। शौचालय में भरपूर पानी की व्यवस्था नही है । महिलाओं के लिए सैनिटरी पैड” की व्यवस्था नही है। कुएं और तलाब और सफाई व्यवस्था जस की तस बनी है।
निगम कार्यालय में खुले मूत्रालय का इस्तेमाल करते हैं कर्मचारी
दुर्ग नगर निगम कार्यालय के अंदर निगम कर्मचारियों के द्वारा खुले मूत्रालय का इस्तेमाल किया जाता है तो वही पर लगाई गई पानी टंकी सूखी पड़ी हुई है इसमें पानी की व्यवस्था नहीं है निगम का मुख्य गेट जो बस स्टैंड ओर खुलता है उस मुख्य दरवाजे के बाजू में ही खुले मूत्रालय का उपयोग करते हैं आम नागरिक
सावर्जनिक शुलभ शौचालय में ताला बंद पड़ा है।
शहर के कई मुख्य मार्गो पर शौचालय का निर्माण कराया गया था जिसकी हालात पर कोई सुधार नहीं हुआ है निर्माण से लेकर आज लगभग दो वर्षो से कई शौचालय के ताले नही खुले हैं। तो कई जर्जर हालत में आ चुके हैं । पानी के लिए टँकीया बना दिया गया है पर उसमें पानी की व्यवस्था नही है।
स्वच्छता सर्वेक्षण सिर्फ फाईन लगाने तक सीमित हो गया !
दुर्ग निगम के निगमायुक्त से लेकर सभी अधिकारी शहर के वार्डो में जाकर नीला और हरे रंग के डब्बे का इस्तेमाल सही तरीके से नही करने के नाम पर शहर की जनता पर जुर्माना लगाने का काम कर रहे हैं ।
बाजारों में प्लास्टिक बैग को लेकर जुर्माना
शहर के मुख्य बाजारों में प्लास्टिक बैग को लेकर छोटे छोटे ठेले, गुमटी, पसरा वाले फुटकर व्यपारियो पर जुर्माना वसूला जा रहा है।
शहर के चारों दिशाओं में नालियां गंदगी से बजबजाती नजर आ रही है।
शहर के मुख्य बाजार, बस स्टैंड, पुराना बस स्टैंड, रेल्वे स्टेशन, हटरी बाजार, इंदिरा मार्केट, मछली मार्केट, उरला, सिकोला, पंचशील नगर, बघेरा, पुलगांव के नालिया गंदगी से भरी पड़ी है। जिस पर निगम के अधिकारी आखों में पट्टी बांधकर बैठे हुए हैं।
शहर की सफाई व्यवस्था बेहतर – गिरीश दीवान
धीरे धीरे सुधार आएगा लोग जागरूक हो रहे हैं दुर्ग नगर निगम के प्रभारी स्वास्थ अधिकारी गिरीश दिवान की माने तो धीरे धीरे सुधार आ रहा है , शहर की सफाई व्यवस्था बेहतर है और इसे बेहतर बनाने का कार्य चल रहा है। शहर में शौचालय में गंदगी जैसी कहि कोई बात सामने नही आई है लगातार निरीक्षण किया जा रहा है