रायपुर। राजधानी में मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के साथ अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए दो दिन से चेकिंग अभियान चला रही है। गोबरानवापारा पुलिस की टीम ने बस को रोककर सवारियों के बैग व अन्य सामानों की चेकिंग की। चेकिंग में एक बैग में भरा 18 किलो गांजा बरामद किया।



बैग के साथ पुलिस ने महाराष्ट्र के मुंबई निवासी सुरेश कस्बे (53) पुत्र सदाशिव कस्बे को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपित ने बताया कि वह गरियाबंद जिले से गांजा लेकर मुंबई जा रहा था। पुलिस ने आरोपित के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की।
आबकारी एक्ट में 14 लोगों पर कार्रवाई
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के निर्देशानुसार समस्त थानों के थाना प्रभारी एवं पुलिस बल अपराधों की रोकथाम तथा सुरक्षा व शांति व्यवस्था के मद्देनजर सार्वजनिक एवं सूनसान स्थान पर जमवाड़ा लगाकर नशा करने वालों, अड्डेबाजी करने वालों, संदिग्ध व्यक्तियों,असमाजिक तत्वों, धारदार हथियार रखकर घूमने वालों सहित आम स्थानों पर शराब पीने के विरुद्ध विशेष चेकिंग कर रही है। चेकिंग में थाना आजाद चौक, पुरानी बस्ती, तेलीबांधा एवं गुढ़ियारी क्षेत्र के अलग-अलग सार्वजनिक स्थानों एवं चार पहिया वाहन के अंदर बैठकर शराब पीने वाले कुल 14 आरोपितों के विरुद्ध आबकारी एक्ट में कार्रवाई की।
रायपुर में चाकूबाजी की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए चेकिंग अभियान चला रही है। थाना गोबरानवापारा क्षेत्र के राजिम पुल, थाना अभनपुर क्षेत्र के चंडी मोड़, थाना खरोरा क्षेत्र के आजाद चौक बोरेड़ा, थाना आरंग क्षेत्र के पुराना टोल प्लाजा रसनी, थाना मंदिर हसौद क्षेत्र के राजू ढ़ाबा पास स्थित टोल प्लाजा, थाना नेवरा क्षेत्र के दीनदयाल चौक, थाना मुजगहन के सामने, थाना धरसींवा क्षेत्र के टोल प्लाजा तरपोंगी, थाना आमानाका क्षेत्र के नंदन वन चौक के पास विशेष अभियान चलाया जा रहा है। यहां गांजा एवं अन्य अवैध पदार्थ की चेकिंग की जा रही है।