भिलाई। कैंप क्षेत्र में बधाों का इस्तेमाल कर चोरी करने वाले एक शातिर गिरोह को छावनी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरोह की सरगना दो महिलाएं हैं। जो बधाों व कुछ युवकों को अपने साथ लेकर सामान बेचने के नाम पर मोहल्लों में घूमती थी।






घूमने के दौरान ही सूने मकानों की रेकी करती थी। इसके बाद मौका पाकर दरवाजे का ताला तोड़कर अंदर चोरी करती थी। चोरी के दौरान भी गिरोह के सदस्य घूमकर नजर रखते थे कि कहीं कोई आ तो नहीं रहा है। पुलिस ने अभी तीन अपचारी समेत कुल सात लोगों को गिरफ्तार किया है।
जिसमें एक महिला भी शामिल है। वहीं एक महिला अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। जिसकी तलाश की जा रही है।
पत्रकार वार्ता में डीआइजी व दुर्ग एसएसपी बद्रीनारायण मीणा, एएसपी संजय ध्रुव, छावनी सीएसपी कौशलेंद्र देव पटेल और छावनी टीआइ विशाल सोन ने संयुक्त रूप से इस मामले का पर्दाफाश किया।
उन्होंने बताया कि इस चोर गिरोह में कैंप-1 एक्शन कमेटी जलेबी चौक के पास निवासी एन एमिला, कमल कुमार, उदय किरण, कुलदीप सिंह और तीन अपचारी बालकों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं ए मीना अभी भी फरार है। जिसकी तलाश की जा रही है। उन्होंने बताया कि एन एमिला और ए मीना इस चोर गिरोह की सरगना हैं।