सुकमा (DNH):- छत्तीसगढ़ के सुकमा में एक बार फिर गुरुवार को नक्सलियों ने सीआरपीएफ जवानों और पुलिस के सामने सरेंडर किया है। सरेंडर करने वाले नक्सलियों ने महिला सहित 5 नक्सली शामिल हैं। इनमें से दो नक्सलियों पर 5-5 लाख रुपए और एक पर 2 लाख रुपए का इनाम था। ये नक्सली आईईडी ब्लास्ट, फायरिंग और हत्या में शामिल रहे हैं।



सरेंडर करने वाले नक्सलियों में 5-5 लाख रुपए के इनामी केरलापाल क्षेत्र निवासी नक्सली कमांडर मिड़ियम बंडी उर्फ नरेश व किस्टाराम क्षेत्र निवासी माड़वी बुधरी उर्फ कमली, 2 लाख रुपए का इनामी भेजी निवासी करटम पोज्जा उर्फ सोनू शामिल है। इनके अलावा चिंतागुफा निवासी पोड़ियम गंगा और चिंतलनार निवासी मड़कम हड़मा ने भी आत्मसमर्पण किया है।
नक्सलियों ने नक्सल ऑपरेशन कार्यालय में सुकमा पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी, उप कमांडेट 226वीं वाहिनी सीआरपीएफ नरेश पाल के समक्ष बिना हथियार के सरेंडर किया है। इससे दो दिन पहले भी सुकमा में सीआरपीएफ के सामने बिना हथियारों के सात नक्सलियों ने सरेंडर किया था।