दुर्ग नगर निगम अधिकारी व कर्मचारी बारिश में कर रहे है वृक्षारोपण तो दुसरी ओर लगातार जारी बारिश के बीच स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी दुर्गेश गुप्ता शंकर नाला का जायजा लिया।




दुर्ग/आज लगातार बारिश के बीच दुर्ग नगर निगम के द्वारा साइंस कॉलेज से लेकर पटेल चौक तक डिवाडर के बीच में बने क्यारियों में चम्पा के पेड़ लगाया गया। उद्यान विभाग के प्रभारी अनिल सिंह ने बताया कि बारिश में जल्दी पेड़ पकड़ बना लग जाते हैं ।
शंकर नाला का चक्कर लगाते रहे स्वास्थ्य अधिकारी गुप्ता।
लगातार जारी बारिश के बीच स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी दुर्गेश गुप्ता शंकर नाला का जायजा लिया।
गुप्ता शहर की निचली बस्ती कुंदरा पारा, शंकर नगर, सिंधी कालोनी स्थित गुजरने वाले नाली नालों के सफाई व्यवस्था को भी दुरुस्त करने को कहा।
दुर्ग शहर के लिए अभिशाप कहे जाने वाले शंकर नाला की सफाई व्यवस्था इस बार निगम आयुक्त ने अपने हाथों में लेकर बिना किसी प्राइवेट ठेकेदार स्वंयम के कर्मचारियों से कराया था । जिसकी वजह से दुर्ग निगम के इस कार्य की सराहना पूरे शहर में हुई थी।