छत्तीसगढ़ के रेस्टोरेंट, होटल, बार और क्लब 28 जून तक रहेंगे बंद, प्रदेश में कोविड-19 से जा चुकी है 11 लोगों की जान
रायपुर.छत्तीसगढ़ की सरकार ने नया आदेश जारी किया है। इसके तहत 28 जून तक राज्य के सभी रेस्टोरेंट, होटल बारों और सभी क्लब में स्थित बार रूम, स्टॉक रूम को 28 जून तक बंद रखे जाएंगे। कोरोना वायरस के नए मामले हर दिन बढ़ रहे हैं। लोगों को संक्रमण से बचाने यह फैसला लिया गया है। इससे पहले 21 जून तक रेस्टोरेंट, बार बंद रखने का आदेश तय किया गया था।



राज्य शासन ने इस संबंध में सभी जिला कलेक्टर को इस आदेश का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए हैं। प्रदेश में अब एक्टिव केस 858 हो गए हैं। इन सभी का इलाज जारी है। करीब 11 लोग ऐसे हैं जिनकी मौत कोरोनावायरस से संक्रमित रहने के दौरान हो गई थी। प्रदेश सरकार जांच और इलाज के लिए अस्पताल की सुविधा बढ़ाने पर जोर देने का दावा कर रही है।