शंकरनाला एवं शिवनाथ नदी के इंटकवेल देखने पहुंचे कलेक्टर डाॅ. सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे
दुर्ग / बारिश के बाद दुर्ग शहर की निचली बस्तियों की स्थिति देखने आज कलेक्टर डाॅ. सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे सुबह-सुबह पहुंचे। उन्होंने शंकर नाले की सफाई का निरीक्षण किया साथ ही शिवनाथ नदी स्थित इंटकवेल भी पहुंचे जहा अधिकारियों ने बताया कि इंटकवेल की जाली में जलकुंभी फंस है जिन्हें निकालने का काम तेजी से किया जा रहा है , इसके लिए पर्याप्त संख्या में अमला लगाया है।




कलेक्टर ने कहा कि शुद्ध जल की आपूर्ति सुनिश्चित कराना भी निगम का प्राथमिक दायित्व है। तेज बारिश की स्थिति में ड्रेनेज बड़ी समस्या होती है। निरंतर साफसफाई, नालों की सफाई से काफी हद तक यह समस्या सुलझाई जा सकती है। उन्होंने कहा कि यह बहुत प्राथमिकता का विषय है । यदि इस कार्य में अधिक मैनपावर लगाये जाएं तो और भी अच्छा होगा।
उल्लेखनीय है कि कलेक्टर लगातार नगरीय निकायों में भ्रमण कर सफाई व्यवस्था देख रहे हैं। मंगलवार को उन्होंने कोसा नाला का निरीक्षण किया। यहां लगभग चालीस ट्रक जलकुंभी निकाली गई थी। कलेक्टर ने निगम अधिकारियों को मुकम्मल ड्रेनेज व्यवस्था रखने के निर्देश दिए हैं। इसके लिए निगम अधिकारियों द्वारा सतत मानिटरिंग की जा रही है। जलभराव वाले इलाकों पर विशेष नजर रखी जा रही है। कलेक्टर के दौरे के अवसर पर निगम आयुक्त इन्द्रजीत बर्मन , कार्यपालन अभियंता सुशील बाबर, उपअभियंता राजेन्द्र ढबाले, स्वास्थ्य अधिकारी दुर्गेश गुप्ता एवं जलकार्य निरीक्षक नारायण ठाकुर व अन्य उपस्थित थे ।