कदम प्लाजा के पास अवैध प्लाटिंग करने वालों पर निगम की बड़ी कार्रवाही।






सबसे पहले ज्वाला एक्सप्रेस वेबसाइट न्यूज किया था खुलाशा
दुर्ग/ दुर्ग नगर निगम सीमा अंतर्गत कदम प्लाजा के पास वार्ड 51 बोरसी पदम् जैन,अंतर सिंह सूरी, मंनिदर कौर सूरी, त्रिपत कौर सूरी, इंद्रजीत सिंह, अमरजीत सिंह सूरी,श्रीमति गुनीत कौर, सुरजीत कौर सूरी द्वारा लगभग 11 एकड़ भूमि पर अवैध प्लॉटिंग,अवैध कालोनी निर्माण करते हुए मार्ग नियोजित के भूखंड विकसित किए गया है एव अन्य प्रकार के अवैध कब्ज़ा अतिक्रमण किया गया है।
जिसको आज सोमवार निगमायुक्त इंद्रजीत बर्मन स्वयं खड़ा होकर भवन अधिकारी को निर्देश देकर अवैध प्लाटिंग कब्ज़ा को हटवाया,तहसीलदार सतेंद्र शुक्ल एव प्रभारी भवन अधिकारी गिरीश दीवान ने पद्मनाभपुर पुलिस बल की मौजूदगी में जेसीबी की मदद से मार्ग संरचना को पूरी तरह से क्षतिग्रस्त एव बाउंड्रीवाल को तोड़ा गया। कार्रवाही के मौके पर उप अभियंता आर.के.पालिया,भवन निरीक्षक विनोद मांझी,उपअभियंता एव अतिक्रमण प्रभारी शिव शर्मा एव निगम अमला मौजूद थे।