कुर्की के 1दिन पूर्व ही अपोलो प्रबंधन जमा किया 17 लाख






भिलाई नगर/ स्पैरो सॉफ्टेक प्राइवेट लिमिटेड के मनोज यादव ने बताया कि अपोलो प्रबंधन ने कुर्की के नोटिस का संपूर्ण बकाया राशि जमा कर दी है, लगभग 17 लाख रुपए अपोलो प्रबंधन से लिया जाना शेष था जिसे आज प्रबंधन ने जमा कर दिया।
कुर्की के नोटिस के तहत मांग की गई राशि अपोलो प्रबंधन के द्वारा जमा कर दी गई है, अब वर्ष 2019-20 एवं 2020-21 का डिमांड नोटिस अपोलो प्रबंधन को दिया जाएगा!
गौरतलब है कि आयुक्त ऋतुराज रघुवंशी ने कुर्की का दल गठन किया था और 30 जून 2020 दिन मंगलवार को कुर्की के लिए दिन नियत किया था! जिसके 1 दिन पूर्व ही अपोलो प्रबंधन द्वारा राशि जमा कर दी गई है!