जामुल के विकास के लिए की जायेगी हर सम्भव मदद- गुरु रूद्र कुमार
जामुल नगर को दी 1 करोड 32 लाख रूपये की सौगात
रावण भाटा मे पौनी पसारी योजना के लिए किया भूमिपूजन।




दुर्ग / जिले के अहिवारा विकासखण्ड के अंतर्गत जामुल क्षेत्र में लोक स्वास्थ्य विभाग के मंत्री गुरू रूद्र कुमार ने 1 करोड 32 लाख रूपये की लागत के विभिन्न कार्यों का भूमिपूजन किया।
राज्य प्रवर्तित योजना के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 9 में रावण भाटा मे 25.03 लाख रूपये की लागत से पौनी पसारी का निर्माण कार्य किया जायेगा।
इसके साथ ही स्टेडियम में 25.03 लाख रूपये की लागत से बाउण्ड्री वाल का निर्माण तथा 21.23 लाख रूपये की लागत से उद्यान मे बाउण्ड्रीवाल का निर्माण कार्य किया जायेगा।
इसके अलावा पुरैना तालाब मे 14 लाख रूपये की लागत से पेवर ब्लाॅक का निर्माण कराया जायेगा।
जिला खनिज न्यास मद से वार्ड क्रमांक 2,4,14,16 व 18 में 47.30 लाख रूपये की लागत से पाईप लाईन विस्तार का कार्य किया जायेगा।
नगर पालिका परिषद जामुल के क्षेत्र में लोक स्वास्थ्य एवं ग्रामोद्योग विभाग के माननीय मंत्री गुरू रूद्र कुमार ने आयोजित कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ शासन की राजीव गांधी आश्रय योजना के अंतर्गत गरीबी रेखा से नीचे के हितग्राहियों को पट्टा वितरित किया।
कुल 262 हितग्राहियों को पट्टा वितरण किया गया। स्वच्छ भारत योजना के अंतर्गत नगर निगम के 54 सफाई कर्मियों को जूता व रेनकोट वितरित किया।
कार्यक्रम में मंत्री ने जामुल क्षेत्र के दिव्यांग दिव्या टंडन व मना राम यादव को ट्रायसायकिल प्रदान किया।
कार्यक्रम के दौरान नगर पालिका अध्यक्ष सरोजनी चन्द्राकर के साथ अन्य गणमान्य जन मौजूद थे।