लॉकडाउन के बाद बिजनेस बढ़ाने जिनके पास पैसे नहीं, उन्हें दे रहे ब्याजमुक्त लोन
रायपुर. लॉकडाउन के बाद जिन छोटे व्यापारियों के पास अपना व्यापार फिर से शुरू करने या व्यापार बढ़ाने के लिए पैसे नहीं हैं, उन्हे समाजसेवी संस्था बढ़ते कदम 50 हजार रुपए तक ब्याजमुक्त लोन दे रही है। संस्था की यह योजना मुख्य रूप से लघु-कुटी उद्योगों, महिला समूहों के लिए है।
दरअसल, संस्था 8 साल में जरूरतमंदों में लोन बांट रही है। लॉकडाउन के बाद की स्थितियों को देखते हुए ज्यादा लाभार्थियों तक योजना का लाभ पहुंचाने का निर्णय लिया है। 8 साल में संस्था करीब 700 लोगों को 85 लाख रुपए का लोन बांट चुकी है। हाल ही में संस्था ने 13 लघु उद्यमियों को साढ़े तीन लाख रुपए लोन बांटा। संस्था के संयोजक इंद्रकुमार डोडवानी ने कहा कि लघु उद्यमियों, व्यवसायियों के लिए बैंक की कोई ऋण योजना नहीं है। वे बाजार से ज्यादा ब्याज में पैसे लेते हैं। इसलिए हमने उनकी मदद के लिए यह योजना शुरू की है।






10 से 50 हजार रुपए तक की मदद
संस्था द्वारा हर जरूरतमंद को 10 हजार से 50 हजार रुपए तक की मदद की जाती है। इसके लिए पहले आवेदन जमा करना होता है। इसके लिए संस्था ने शहर के 10 अलग इलाकों में केंद्र बनाए हैं। संस्था के उपाध्यक्ष प्रेमप्रकाश मध्यानी ने बताया कि आवेदन मिलने के बाद 4 सदस्यीय टीम व्यक्ति के घर जाकर सर्वे करती है। इतनी सी प्रक्रिया के बाद उन्हें लोन दे दिया जाता है। किसी तरह का प्रोसेसिंग चार्ज नहीं लिया जाता। ऋण की रकम हर माह बैंक के जरिए लौटानी होती है।
ऐसे करें संपर्क
जिन्हें योजना का लाभ लेना है वे देवेंद्र नगर मुक्तिधाम स्थित संस्था के कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं। मोबाइल नंबर 8871080400, 9301933300 पर प्रभारियों से भी संपर्क कर सकते हैं।