CISCE ने 10वीं और 12वीं का सिलेबस किया 25 प्रतिशत कम, आगे और भी हो सकती है कटौती
CISCE Reduces Syllabus Of Class 10th & 12th: कांउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशंस ने कोरोना की वजह से हुए पढ़ाई के नुकसान को देखते हुए सिलेबस को 25 प्रतिशत कम कर दिया है. 2021 सेशन में सिलेबस को कम करने का कारण बोर्ड ने नंबर ऑफ स्टडी आवर्स का कम होना बताया है. उन्होंने यह भी कहा कि ये सिलेबस एक्सपर्ट्स के साथ बात करके बहुत ही सावधानी से कम किया गया है. सिलेबस में कमी करते वक्त इस बात का ध्यान भी रखा गया है कि किसी भी विषय के कोर कांसेप्ट्स को कोई नुकसान न पहुंचे. स्टूडेंट जब उन्हें पढ़े तो उसे सब समझ आ जाए.





