हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव (Himachal Pradesh Assembly Elections 2022) में कांग्रेस जीत की ओर आगे बढ़ रही है, लेकिन इसके साथ विधायकों के खरीद फरोख्त का खतरा भी बढ़ गया है. क्योंकि नतीजे बीजेपी और कांग्रेस के बीच लगभग टक्कर देते दिखाई दे रहे हैं. यानी एक विधायकों के इधर उधर जाने से सत्ता की कुर्सी खिसक जाएगी. इसको लेकर हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के पर्यवेक्षक मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने जीतने वाले विधायकों को बीजेपी से खतरा बताया है



दरअसल, हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के पर्यवेक्षक मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बड़ा सामने आया है. मुख्यमंत्री ने जीतने वाले विधायकों को बीजेपी से खतरा बताया है. उन्होंने कहा है कि बीजेपी किसी भी स्तर पर जा सकती है. मैं आज हिमाचल प्रदेश जाऊंगा. रायपुर हेलीपैड पर गुरुवार को मीडिया से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि काउंटिंग चल रही है, आखिरी तक इंतजार करना चाहिए. हम लोगों को उम्मीद थी हिमाचल में हमारी सरकार बनेगी वो बनती दिखाई दे रही है. आज हिमाचल प्रदेश जाऊंगा वहां का पर्यवेक्षक बनाया गया है.