वन होम वन ट्री अभियान में पौधा लगाकर लोगो ने दुर्ग में हरियाली लाने का दिया संदेश






अभियान का दुर्ग प्रेस क्लब व जिला अधिवक्ता संघ बना हिस्सा, सदस्यों ने उत्साह से रौपे पौधे
दुर्ग। प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मंशानुरुप छत्तीसगढ़ में हरियाली लाने चलाए गए वन होम वन ट्री अभियान में सोमवार को आम जनता समेत विभिन्न संस्थाओं ने बढ़चढ़कर अपनी भागीदारी सुनिश्चित की।
अभियान के तहत दुर्ग के बोरसी हाउसिंग बोर्ड स्थित उद्यान में महापौर धीरज बाकलीवाल, सभापति राजेश यादव, एमआईसी सदस्य दीपक साहू, हमीद खोखर, सत्यवती वर्मा, पूर्व महापौर आर.एन. वर्मा, पूर्व पार्षद अलताफ अहमद,कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर भूरे, आयुक्त इंद्रजीत बर्मन एवं अन्य जनप्रतिनिधियों व प्रशासनिक अधिकारियों ने वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का बड़ा संदेश दिया।
दुर्ग प्रेस क्लब के पत्रकारगण और जिला अधिवक्ता संघ के पदाधिकारी भी इस महती अभियान का हिस्सा बने। उन्होने दुर्ग प्रेस क्लब अध्यक्ष अरुण मिश्रा व जिला अधिवक्ता संघ अध्यक्ष गुलाब सिंह पटेल की अगुवाई में एक-एक पौधा लगाकर पौधे की सुरक्षा का संकल्प लिया। इस अभियान को लेकर जनता व विभिन्न संस्थाओं में उत्साह का माहौल था।
फलस्वरुप उन्होने बोरसी हाउसिंग बोर्ड गार्डन पहुंचकर छायादार व फलदार पौधे रोपकर समाज के अपने दायित्वों का निर्वहन किया। वृक्षारोपण के दौरान समाजसेवी कमलनारायण रुंगटा, राधेश्याम शर्मा, पार्षद अरुण सिंह, पूर्व पार्षद प्रकाश गीते, समाजसेवी रत्ना नारमदेव, संदीप श्रीवास्तव, सैय्यद रजा, नगर निगम के कार्यपालन अभियंता मोहनपुरी गोस्वामी एवं अन्य अधिकारी मौजूद थे।