पाँच महीनों से नही दिया केरोसिन(मिट्टी का तेल) जिले के कई राशन दुकानदारो ने, जनता को गुमराह किया सरकार ने बंद कर दिया है केरोसिन, जाने पूरी खबर



दुर्ग- भिलाई / कोरोना वायरस के लॉक डाउन के दौरान आम जनता को जरूरी खाद्य सामग्री की कमी न हो इसके लिए सरकार ने हर संभव प्रयास किया था। इस दौरान उचित मूल्य दुकानों से निशुल्क चावल, दाल, चना, नमक उपलब्ध कराया।
केरोसिन सरकार दे दिया पर राशन दुकानदार ने नही दिया कार्डधारियों को ।
दुर्ग जिले के कई उचित मूल्य दुकानदारों ने सरकार के द्वारा आंबटन किए गए केरोसिन(मिट्टी तेल) का उठाव ही कई महीनों से नही किया। और कार्डधारियों को गुमराह करते रहे कि सरकार ने केरोसिन देना बंद कर दिया है।
कई उचित मूल्य दुकानदार ने सरकार के द्वारा निर्धारित आबंटन का पूरा केरोसिन उठाया ही नही जिसके चलते आधे कार्डधारियों को केरोसिन से वंचित होना पड़ा।
खाद्य विभाग ने चुप्पी साध रखी है।
दुर्ग जिले के खाद्य विभाग के जिम्मेदार ठहराया जाना भी उचित है की लगभग पाँच माह से कई दुकानदार केरोसिन का उठाव नही कर रहे हैं ।
जिसके कारण आम उपभोक्ता को केरोसिन नही मिल रहा है इस पर गौर क्यों नहीं किया।
बड़े नेताओं के दबाव में नही होती कार्यवाही।
कांग्रेस के नवनिर्वाचित पार्षद विजेन्द्र भारद्वाज अपने वार्ड के एक राशन दुकान की शिकायत दर्ज किया था उक्त शिकायत सही होने की बात जाँच पड़ताल में पाया गया।
उसी दुकानदार ने कई महीनों से केरोसिन नही दिया कार्डधारकों को और लोगों को बताया सरकार ने केरोसिन बंद कर दिया है।
शेष खबर पाट 2 अलगे अंक में