कपड़ा दुकान में डकैती, व्यापारी पर चाकू से किए कई वार, पत्नी को भी पीटा, 17 घंटे में पुलिस ने सभी को धर दबोचा
पलारी. सोमवार की रात्रि यहां से 15 किमी दूर संडी बंगला में 3 नकाबपोशों ने कपड़ा दुकान के अंदर घुसकर दुकानदार को चाकू मारकर व पत्नी पर चाकू अड़ाकर 1 लाख 30 हजार (60 हजार नगद तथा 70 हजार के जेवर) की डकैती डाली। वारदात के दौरान दो आरोपी दुकान के बाहर खड़े थे।
तीन आरोपियों ने दुकान का शटर गिराकर प्रार्थी व उसकी पत्नी को सवा घंटे तक मारते-पीटते रहे। राशि कम मिलने पर प्रार्थी को तो लगातार एक आरोपी चाकू से गोदता भी रहा। इस बीच प्रार्थी ने चोर-चोर का शोर मचाकर जान बचाने छत से छलांग लगा दी जिससे गांव वाले जुट गए। बाइक छोड़कर भागते डकैतों में से एक को ग्रामीणों ने बाइक से पीछा कर पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस की बड़ी उपलब्धि यह रही कि इससे मिले सुराग पर बाकी 4 को भी 17 घंटे के अंदर पकड़ लिया।
घायल पति-पत्नी का देर रात पलारी अस्पताल में प्राथमिक उपचार किया गया। डॉक्टर बीएस ध्रुव ने बताया कि कौशल के गले के पीछे गहरे घाव होने व छत से कूदने के कारण पैर में चोट लगी है इसलिए उन्हें रायपुर रेफर किया गया है। एसपी आईके एलेसेला ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ डकैती का मामला दर्ज कर पैसा और जेवर व चाकू बरामद कर सभी की गिरफ्तारी के बाद उन्हें न्यायालय में पेश किया जा रहा है। सूचना मिलते ही रात में एडिशनल एसपी निवेदिता पॉल, डीएसपी सिद्धार्थ बघेल, थाना प्रभारी सीआर चंद्रा घटना स्थल पहुंचे तथा 4 टीमें बनाकर घेराबंदी कर डकैतों को पकड़ने में सफल रहे।





