-ठगड़ा बांध ओवरब्रिज के डिवाइडर के आस पास अंतिम छोर सफाई अभियान चलाकर धूल मुक्त किया:






दुर्ग /नगर पालिक निगम सीमा अंतर्गत आयुक्त लोकेश चन्द्राकर के सुचारू सफाई व्यवस्था के लिए रोजाना दो पालियों में ओवरब्रिज डिवाइडर सहित सड़क में सफाई अभियान चलाने के निर्देश दिए।
आयुक्त के निर्देश पर स्वास्थ्य अधिकारी जावेद अली के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग अमला ने ठगड़ा बांध ओवरब्रिज डिवाइडर सहित आसपास के इलाके का स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से सफाई अभियान चलाकर सफाई कार्य कराया गया।महापौर धीरज बाकलीवाल ने कहा स्वच्छता और सुंदरता के साथ साथ विकास की ओर हमारा दुर्ग अग्रसर हो रहा है।


शहर से लगे ओवरब्रिज के आसपास के इलाके की साफ-सफाई हुई,
स्वास्थ्य विभाग के सफाई मित्रों की विशेष गैंग लगाकर ओवरब्रिज क्षेत्र में सघन सफाई अभियान चलवाया। सफाई मित्रों ने कचरे की साफ-सफाई करने के साथ ही झिल्ली पन्नी को एकत्रित कर सफाई किया गया। वहां से बड़ी मात्रा में कचरा,गंदगी के अपशिष्ट को ट्रैक्टर ट्राली में लोड करवाकर भेजा गया। उन्होंने कहा सफाई अभियान छेड़ने के साथ-साथ उसकी मॉनीटरिंग भी तेज कर दी गई है।
आयुक्त ने सफाई व्यवस्था सुचारू रखने के निर्देश दिए।आयुक्त द्वारा प्रातः छह बजे उक्त प्रमुख बाजार में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण निरन्तर किया जा रहा है। उन्होंने कहा सफाई अभियान चलाकर सफाई व्यवस्था पर ध्यान दें। साथ ही नालियों की तली झाड़ सफाई के साथ-साथ नियमित कूड़े का उठान किया जाए।स्वास्थ्य अधिकारी जावेद अली ने बताया कि ठगड़ा बांध ओवरब्रिज और आसपास के इलाके की विशेष सफाई सफाई मित्रों की सहायता से कराई गई। ट्रैक्टर ट्राली में कचरे का परिवहन करवाकर ओवरब्रिज क्षेत्र में स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 के अंतर्गत स्वच्छता कायम की गई।उन्होंने बताया कि शहर क्षेत्र के ओवर ब्रिज के डिवाइडर की चारों तरफ की सफाई अभियान निरन्तर जारी रहेगी।