दुर्ग /आजीविका विकास कार्यक्रम अंतर्गत वर्ष 2022-23 में लघु अवधि के पाठ्यक्रम में सॉफ्ट टॉय मेकिंग एंड सेलिंग कोर्स में निःशुल्क प्रशिक्षण हेतु इच्छुक अभ्यार्थियों के लिये मोबिलाईजेशन कैम्प 7 फरवरी को दोपहर 12 बजे से लाईवलीहुड काॅलेज, सेक्टर-6, भिलाई में आयोजित किया जाएगा। प्रशिक्षण हेतु न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता एवं आयु की कोई बाध्यता नहीं है। प्रशिक्षण हेतु इच्छुक महिला आवेदक दो पासपोर्ट साईज फोटो, आधार कार्ड एवं शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र के साथ मोबिलाईजेशन कैम्प में उपस्थित हो सकते है।





