बोरी में 71.57 लाख रुपये ले जा रहे थे बिलासपुर, दो लोगों ने कट्टे से रोका, आंखों में लाल मिर्च झोंककर लूट लिया
कवर्धा/ पंडरिया. स्कूटी पर बिलासपुर जा रहे हितांशु राइस मिल नेवारी (कवर्धा) के दो कर्मचारियों के साथ गुरुवार को कट्टे की नोंक पर 71.57 लाख रुपए की लूट हो गई। घटना गुरुवार सुबह पौने 10 बजे की है। पांडातराई और कुंडा थाना क्षेत्र के बॉर्डर पर जंगलपुर गांव के पास यह वारदात हुई। बिना नंबर वाली दो अलग-अलग मोटर साइकिल पर पीछा करते आ रहे नकाबपोश लुटेरों ने कट्टे की नोंक पर कर्मचारियों को रुकवाया। इसके बाद आंखों में मिर्ची पाउडर झोंका और कैश से भरी बोरी लूटकर फरार हो गए।
पीड़ित कर्मचारी मनोज कश्यप और पारस यादव हितांशु राइस मिल में काम करते हैं। ये दोनों राइस मिलर मुन्ना अग्रवाल के काफी भरोसेमंद बताए जाते हैं। मिलर अग्रवाल को बिलासपुर में किसी व्यापारी को 71.57 लाख रुपए भुगतान करना था। इतनी बड़ी रकम को बोरी में भरकर कर्मचारियों को स्कूटी से बिलासपुर रवाना किया था। लेकिन बिलासपुर पहुंचने से पहले ही बीच रास्ते में लूट का शिकार हो गए।






कवर्धा, मुंगेली और बेमेतरा जिले में की गई नाकेबंदी
वारदात के बाद दोनों लुटेरे फास्टरपुर (मुंगेली) की ओर भागना बताए जा रहे हैं। सूचना पर जिले के सभी थाना क्षेत्रों में नाकेबंदी की गई। साथ ही मुंगेली व बेमेतरा पुलिस ने भी नाकेबंदी की। दिनभर चली जांच के बाद भी अज्ञात लुटेरों का कोई सुराग नहीं मिला। एसपी केएल ध्रुव ने बताया कि घटनास्थल से लुटेरों के भागने वाले संभावित रास्तों पर सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है।