फरार नारायण चंद्रवंशी भिलाई में गिरफ्तार, रायपुर से किसी वकील की सलाह पर जा रहा था सरेंडर करने
भिलाई. छत्तीसगढ़ के कवर्धा में 71.56 लाख रुपए की लूट मामले में फरार आरोपी नारायण चंद्रवंशी काे भिलाई में शनिवार सुबह गिरफ्तार कर लिया गया। लूटकांड का खुलासा पुलिस शुक्रवार को ही कर 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। इसमें फरार चल रहे आरोपी नारायण की पत्नी पिंकी और राइस मिल का मुंशी भी शामिल है। आरोपियों ने हितांशु राइस मिल के मुंशी से ही पांडातराई और कुंडा क्षेत्र की सीमा पर जंगलपुर गांव में लूट की थी।



कदम प्लाजा के पास अवैध प्लाटिंग करने वालों पर निगम की बड़ी कार्रवाही