सेक्टर 4 की बिजली की दुकान में लगी आग ,हादसे के दौरान दुकान में रखे सिलेंडर में हुआ ब्लास्ट।






भिलाई ब्रेकिंग -सेक्टर 4 की बिजली की दुकान में लगी आग ,हादसे के दौरान दुकान में रखे सिलेंडर में हुआ ब्लास्ट।
कदम प्लाजा के पास अवैध प्लाटिंग करने वालों पर निगम की बड़ी कार्रवाही
सूचना पर सेक्टर 6 पुलिस कंट्रोल रूम से दमकल वाहन हुआ रवाना। नगर सेना अग्निशमन व भिलाई इस्पात संयंत्र अग्निशमन की दल ने कड़ी मशक्कत से आग पर पाया काबू ।
हादसे में लाखो का इलेक्ट्रॉनिक सामान जल कर हुआ खाख ।आग लगने का कारण अज्ञात ।